मैं आपका अपना ऋषभ… दिल्ली छोड़कर दुखी हुए पंत
Gyanendra Sharma
2024/11/26 16:27:59 IST
दिल्ली कैपिटल्स से अलग हुए पंत
ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स को छोड़ दिया है. अब वह आईपीएल में लखनई के लिए खेलते दिखेंगे.
Credit: Social Media LSG के हुए पंत
मेगा ऑक्शन में पंत को LSG ने 27 करोड़ में खरीदा है. ये अब तक का सबसे महंगी बोली है.
Credit: Twitterफैंस से गुडबाय कहा
ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस से गुडबाय कहा है. लेकिन ऐसा करते हुए जो एक बड़ा वादा किया है वो बहुत अहम है.
Credit: Twitterपंत ने भावुक पोस्ट किया
ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर दिल्ली कैपिटल्स और उसके फैंस को गुडबाय कहा.
'हाय दिल्ली वालों'
उन्होंने अपना पोस्ट इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसकी शुरुआत उन्होंने ऐसे की- हाय दिल्ली वालों. मैं आपका अपना ऋषभ पंत.
Credit: Twitter 9 साल का सफर
पंत ने लिखा कि वो जब इस टीम का हिस्सा बने थे टीनएजर थे. उनका साथ 9 साल का रहा.
Credit: Twitter 2018 से थे दिल्ली का हिस्सा
ऋषभ पंत 2018 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बने थे. तब से वो लगातार उसी टीम के साथ जुड़े रहे.
Credit: Twitter