World Cup 2023: कितने पढ़े लिखे हैं कोहली-रोहित और शमी समेत ये स्टार खिलाड़ी
Sagar Bhardwaj
2023/11/18 17:22:33 IST
घातक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपनी स्कूलिंग अहमदाबाद के निर्माण हाई स्कूल से की. क्रिकेट के कारण उनकी पढ़ाई का सफर यहीं थम गया.
मोहम्मद सिराज ने हैदराबाद के नामपल्ली से 12वीं तक की पढ़ाई की है.
आर अश्विन की स्कूलिंग चेन्नई के सेंट बेडे एंग्लो-इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल से हुई. बाद में SSN कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग से उन्होंने IT में बी.टेक किया.
रवींद्र जडेजा ने गुजरात के शारदाग्राम से से अपनी स्कूलिंग की. इसके बाद किक्रेट की वजह से उन्हें अपनी पढ़ाई छोड़नी पड़ी.
मुंबई में जन्मे सूर्यकुमार यादव ने पिल्लई कॉलेज ऑफ आर्ट्स कॉमर्स एंड साइंस से कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया है.
सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने मोहाली के मानव मंगल स्मार्ट स्कूल से 10वीं की पढ़ाई पूरी की. गिल 17 साल की उम्र में अंडर-19 टीम में शामिल हो गए थे.
श्रेयस अय्यर ने मुंबई के डॉन बॉस्को हाई स्कूल से शुरूआती पढ़ाई की. इसके बाद रामनिरंजन आनंदीलाल पोद्दार कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से उन्होंने कॉमर्स में ग्रेजुएशन किया.
तूफानी बल्लेबाज केएल राहुल ने बेंगलुरु के श्री भगवान महावीर जैन कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री ली है.
विराट कोहली ने दिल्ली के सेवियर कॉन्वेंट स्कूल से 12वीं तक की पढ़ाई की है. इसके बाद उनका चयन अंडर-19 टीम में हो गया जिस वजह से उनकी पढ़ाई वहीं रुक गई.
भारत के सबसे खतरनाक गेंदबाज मोहम्मद शमी ने यूपी के मुरादाबाद के अमीर हसन खान कॉलेज से अपनी पढ़ाई पूरी की.