गुजरात टाइटंस के नाम है IPL 2025 की खास हैट्रिक


Garima Singh
2025/05/19 17:19:15 IST

पॉइंट टेबल पर राज

    12 मैचों में 9 जीत और 18 अंकों के साथ गुजरात टाइटंस पहले स्थान पर है. RCB 17 अंक के साथ दूसरे और पंजाब (17 अंक) तीसरे नंबर पर बनी हुई है.

Credit: X

गुजरात टाइटंस की हैट्रिक

    गुजरात टाइटंस ने 2022, 2023 और अब 2025 में पॉइंट टेबल टॉप किया. टीम ने पॉइंट टेबल टॉपकरने की हैट्रिक लगाई है.

Credit: x

साईं सुदर्शन का धमाल

    साईं सुदर्शन 617 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे हैं. शुभमन गिल 601 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं.

Credit: x

गिल का बल्ला भी बोल रहा

    गुजरात के कप्तान शुभमन गिल 601 रनों के साथ ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं. उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी दोनों लाजवाब है.

Credit: x

प्रसिद्ध कृष्णा की गेंदबाजी का जादू

    प्रसिद्ध कृष्णा ने 12 मैचों में 21 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाया. वे पर्पल कैप के सबसे मजबूत दावेदार.

Credit: x

पर्पल कैप की रेस

    चेन्नई के नूर अहमद 20 विकेटों के साथ पर्पल कैप की रेस में दूसरे नंबर पर हैं.

Credit: x
More Stories