Pathum Nissanka ने इंग्लैंड को 'रुलाया', बनाए ये 4 बड़े रिकॉर्ड
India Daily Live
2024/09/10 13:13:40 IST
इंग्लैंड बनाम श्रीलंका
इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की सीरीज पर इंग्लिश टीम ने 2-1 से कब्जा कर लिया है.
Credit: Twitterआखिरी टेस्ट
सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के केनिंग्टन ओवल पर हुआ, जिसमें श्रीलंका ने 8 विकेट से जीत दर्ज की.
Credit: Twitterजीते के हीरो
श्रीलंका की जीत के हीरो पथुम निसांका रहे, जिन्होंने दोनों पारियों में 64 और 127* रनों पारी खेली.
Credit: Twitter13 चौके और 2 छक्के
पथुम की इस पारी में 13 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे. उन्होंने कुल 124 गेंदों का सामना किया और 127 रनों पर नाबाद लौटे.
Credit: Twitterपथुम निसांका
पथुम निसांका ने अपनी इस पारी के दम पर इतिहास रच दिया, उन्होंने 4 बड़े रिकॉर्ड भी बनाए हैं.
Credit: Twitterपहला रिकॉर्ड
पथुम निसांका इंग्लैंड के खिलाफ रन चेज में सबसे तेज शतक लगाने वाले बैटर बन गए हैं. उन्होंने 107 गेंदों पर सेंचुरी पूरी की.
Credit: Twitterदूसरा रिकॉर्ड
निसांका अब साल 2024 में इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 1135 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने कुसल मेंडिस (111) को पीछे छोड़ा.
Credit: Twitterतीसरा रिकॉर्ड
पथुम निसांका इंग्लैंड में सफल रन चेज करते हुए सबसे ज्यादा बड़ी पारी खेलने वाले 5वें बैटर बने, उन्होंने शाई होप को पछाड़ा, जिन्होंने 2017 में 118 रन बनाए थे.
Credit: Twitterचौथा रिकॉर्ड
पथुम निसांका श्रीलंका के लिए जीते हुए टेस्ट मैचों की चौथी पारी में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले तीसरे बैटर बने हैं. इसलिस्ट में उनसे आगे कुसल परेरा (153) अरविंदा डी सिल्वा (143*) जैसे दिग्गज शामिल हैं.
Credit: Twitter