किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है धनश्री-चहल की लव-स्टोरी


चहल की बीवी

    लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहते हैं.

Credit: insta/dhanashree9

कब हुआ प्यार

    धनश्री वर्मा एक कोरियोग्राफर हैं. बेहद कम लोग जानते हैं कि चहल टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर उनके डांस वीडियो को देख अपना दिल बैठे थे.

Credit: insta/dhanashree9

सीखा डांस

    चहल ने धनश्री से ऑनलाइन डांस सीखने के लिए पूछा क्योंकि वह कोरोना की वजह से लगे लॉकडाउन में कुछ नया भी सीखना चाहते थे.

Credit: insta/dhanashree9

नहीं होती थी बात

    धनश्री ने एक इंटरव्यू में बताया कि लगभग 2 महीने तक उनके और धनश्री के बीच डांस के अलावा कोई बातचीत नहीं होती थी.

Credit: insta/dhanashree9

किया प्रपोज

    इसके बाद चहल ने उनसे बातचीत करना शुरू किया और सीधे उन्हें शादी का प्रपोजल दे दिया.

Credit: insta/dhanashree9

चहल को नहीं जानती थीं

    धनश्री ने इस दौरान यह भी बताया कि जब चहल ने उनसे डांस सीखने के बारे में पूछा तो वह उनके बारे में कुछ भी नहीं जानती थी.

Credit: insta/dhanashree9

चहल का डेब्यू

    जब धनश्री वह क्रिकेट देखती थी उस समय चहल ने भारत के लिए डेब्यू नहीं किया था और जब किया तब वह क्रिकेट देखना छोड़ चुकी थीं.

Credit: insta/dhanashree9

शादी कब हुई

    युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने 22 दिसंबर 2020 को शादी की थी.

Credit: insta/dhanashree9

शादी में गेस्ट

    इन दोनों की शादी दिल्ली में काफी धूमधाम से हुई थी. इस शादी में चहल के सारे क्रिकेटर दोस्त मौजूद थे.

Credit: insta/dhanashree9

View More Web Stories