बिहारी बाबू बने डेविड वॉर्नर, छठ पर जीता हिंदुस्तानी दिल!
India Daily Live
2024/11/07 19:08:10 IST
आस्था का महापर्व
पूरा भारत इस समय आस्था का महापर्व कहे जाने वाला छठ त्यौहार को मना रहा है.
Credit: Social Mediaदेश-विदेश से वापस अपने घर आते हैं हिंदुस्तानी
देश-विदेश में रहने वाले भारतीय, खासकर बिहार और झारखंड के लोग इस महापर्व पर जरूर आते हैं.
Credit: Social Mediaछठ की बधाई
लोग छठ महापर्व की सोशल मीडिया पर एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं.
Credit: Social Mediaवॉर्नर ने दी छठ की बधाई
इस बीच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज पूर्व खिलाड़ी डेविड वॉर्नर बिहारी बाबू बनकर करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया.
Credit: Social Mediaपोस्टर शेयर कर दी बधाई
उन्होंने छठ के मौके पर हिंदी का पोस्टर शेयर करके सोशल मीडिया पर महापर्व की बधाई दी है.
Credit: Social Mediaहिंदुस्तानियों का जीता दिल
उनकी इस पोस्ट ने करोड़ों हिंदुस्तानियों का दिल जीत लिया है.
Credit: Social Mediaहाल ही में लिया था संन्यास
वॉर्नर ने जुलाई में इंटरेनशल क्रिकेट को अलविदा कहा था.
Credit: Social Mediaभारतीय संस्कृति के मुरीद हैं वॉर्नर
वह हमेशा से भारतीय संस्कृति को फॉलो करते आ रहे हैं.
Credit: Social Mediaहिंदी गानों के फैन हैं वॉर्नर
कई मौके पर वॉर्नर हिंदी गानों में ठुमके लगाते भी नजर आए हैं.
Credit: Social Media