अगर चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हुए बुमराह, तो ये गेंदबाज कर सकता है रिप्लेस
Praveen Kumar Mishra
2025/02/02 11:00:11 IST
बुमराह की चोट
भरतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इन दिनों चोटिल चल रहे हैं.
Credit: Social Mediaसिडनी में चोटिल
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टेस्ट मैच के दौरान चोट लगी थी.
Credit: Social Mediaफिटनेस अपडेट
तमाम रिपोर्टस की मानें तो उनका फिट होना मुश्किल दिखाई दे रहा है.
Credit: Social Mediaबुमराह का विकल्प
ऐसे में बुमराह के स्थान पर भारत के पास मोहम्मद सिराज और हर्षित राणा का विकल्प है.
Credit: Social Mediaहर्षित राणा
टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का मानना है कि राणा को बुमराह के रिप्लेसमेंट के रूप में शामिल करना चाहिए.
Credit: Social Mediaसिराज हुए बाहर
सिराज ने भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें टीम में नहीं चुना गया है.
Credit: Social Mediaसिराज पहली पसंद
ऐसे में अहर बुमराह बाहर होते हैं, तो उनके स्थान पर सिराज का नाम सबसे आगे होगा.
Credit: Social Media