बिरयानी, निहारी और फिलिस्तीन...खेल से ज्यादा विवादों में रही बाबर सेना


2023/11/11 11:18:13 IST

    बाबर सेना की सारी उम्मीदें धरी की धरी रह गईं. पाकिस्तान लगभग वर्ल्ड कप से बाहर हो चुका है.

Credit: ______________________________

    बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए इंग्लैंड के खिलाफ चमत्कारिक जीत हासिल करनी होगी.

Credit: ______________________________

    पाक टीम इस बार के वर्ल्ड कप अपने खेल से ज्यादा कई और चीजों के लिए सुर्खियों में रही.

Credit: ______________________________

    अभियान की शरुआत हैदराबाद से हुई. एयरपोर्ट से लेकर होटल तक मजकर मेहमाननवाजी हुई.

Credit: ______________________________

    खिलाड़ियों ने भी हैदराबादी बिरयानी और निहारी का लुफ्त उठाया.

Credit: ______________________________

    बिरायानी खाने को लेकर पाकिस्तान में बवाल मच गया. हार का ठिकरा बिरयानी पर फोड़ी गई.

Credit: ______________________________

    अहमदाबाद में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह हराया. टीम के निदेशक मिकी आर्थर ने आरोप लगया कि स्टेडियम में पाकिस्तान के प्लेयर्स के साथ दर्शकों ने खराब व्यवहार किया.

Credit: ______________________________

    मोहम्मद रिजवान ने तो हद कर दी. रिजवान इजरायल-हमास की लड़ाई को ले आए. रिजवान ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए श्रीलंका के खिलाफ लगाया गया शतक गाजा के लोगों को समर्पित कर दिया.

Credit: ______________________________

    ये मामला बड़ा हुआ और आईसीसी के पास इसकी शिकायत पहुंची. रिजवान के ट्विट को नियमों के खिलाफ बताया गया.

Credit: ______________________________

    पाकिस्तान टीम के खराब प्रदर्शन के बाद चीफ सेलेक्टर इंजमाम उल हक को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा.

Credit: ______________________________

View More Web Stories