भारतीय सरजमीं पर टूटा बाबर आजम का 'घमंड', अब जाएगी कप्तानी?
9 मैचों में से 5 हार के साथ पाकिस्तान की टीम अंक तालिका में 5वें स्थान पर रही.
Credit: __________________
टूर्नामेंट में पाक टीम ने शुरुआती दो मुकाबले जीतकर अच्छी शुरुआत की थी लेकिन इसके बाद टीम बेपटरी हो गई.
Credit: __________________
कप्तानी छोड़ने का प्रेशर
खराब प्रदर्शन के कारण कप्तान बाबर आजम की काफी आलोचना हो रही है. उनपर कप्तानी छोड़ने का प्रेशर है.
Credit: __________________
क्या करेंगे बाबर?
पाकिस्तान मीडिया से आ रही खबरों के मुताबिक बाबर इस मामले में पहले ही अपने साथी खिलाड़ियों से बात कर चुके हैं. ज्यादातर उन्हें खुद से पद नहीं छोड़ने की सलाह दी है.
Credit: __________________
पाकिस्तान लौटते ही बाबर आजम पर पीसीबी एक्शन ले सकता है.
Credit: __________________
बाबर आजम की कई खिलाड़ियों से अच्छी दोस्ती है. शाहीन अफरीदी, हसन अली, हारिस रऊफ, शादाब खान और इमाम-उल-हक उनका सपोर्ट कर रहे हैं.
Credit: __________________
View More Web Stories