BGT के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले 7 हीरो कौन?


Bhoopendra Rai
2024/11/21 10:36:14 IST

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

    22 नवंबर से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आगाज होने जा रहा है.

Credit: Twitter

टॉप रन स्कोरर

    पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाना है. हम आपके लिए BGT में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 7 बैटर्स की लिस्ट लाए हैं.

Credit: Twitter

1. सचिन तेंदुलकर

    इस ट्रॉफी के टॉप रन स्कोरर हैं. 34 मैचों की 65 पारियों में 3262 रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक 16 फिफ्टी शामिल हैं.

Credit: Twitter

2. रिकी पोंटिंग

    दूसरे टॉप रन स्कोरर हैं. अब तक 29 मैचों की 51 पारियों में 2555 रन बनाए हैं. इसमें 8 शतक और 12 फिफ्टी शामिल हैं.

Credit: Twitter

3. वीवीएस लक्ष्मण

    तीसरे टॉप रन स्कोरर हैं. अब तक खेले गए 29 मैचों की 54 पारियों में 2434 रन किए हैं. इसमें 6 शतक और 12 फिफ्टी शामिल हैं.

Credit: Twitter

4. राहुल द्रविड़

    चौथे टॉप रन स्कोरर हैं. अब तक खेले गए 32 मैचों की 60 पारियों में 2143 रन किए हैं. उनके बल्ले से 2 शतक और 13 फिफ्टी निकली हैं.

Credit: Twitter

5. माइकल क्लार्क

    पांचवे टॉप रन स्कोरर हैं. अब तक खेले गे 22 मैचों की 40 पारियों में 2049 रन बनाए हैं, जिसमें 7 शतक और 6 फिफ्टी भी शामिल हैं.

Credit: Twitter

6. चेतेश्वर पुजारा

    छठे नंबर पर मौजूद पुजारा ने अब तक 43 पारियों में 2033 रन किए हैं. उनके बल्ले से 5 शतक और 11 फिफ्टी निकली हैं.

Credit: Twitter

7. विराट कोहली

    इस दिग्गज ने अब तक 24 मैचों की 42 पारियों में 59 की औसत से 1888 रन बनाए हैं. कोहली 6 शतक और 8 फिफ्टी निकली हैं.

Credit: Twitter
More Stories