1999-2007 की कड़वी यादें...'चोकर्स' का टैग, इतिहास रचने को बेताब साउथ अफ्रीका


2023/11/16 12:09:00 IST

    ये लड़ाई इज्जत की है, ये लड़ाई बदले की है. दोनों टीम मैच में जान झोकेंगी.

Credit: _____________________

    ऑस्ट्रेलिया 9वीं और साउथ अफ्रीका टीम 5वीं बार वनडे वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल खेलेगी. अफ्रीका एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंच सका है.

Credit: _____________________

    साउथ अफ्रीका चोकर्स का टैग हटाने के लिए बेताब है.ऑस्ट्रेलिया टीम एक बार फिर उसके जख्मों पर नमक छिड़कने को तैयार है.

Credit: _____________________

    इससे पहले 1999 और 2007 में भी दोनों का सामना नॉकआउट में हुआ था. दोनों बार ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली थी.

Credit: _____________________

    1999 का सेमीफाइनल मैच अफ्रीका जीतते-जीतते रह गया था. मैच टाई हुआ और सुपर-6 स्टेज में बेहतर रनरेट रखने के कारण ऑस्ट्रेलिया विजेता बना.

Credit: _____________________

    2007 के वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मारी थी.

Credit: _____________________

    वनडे में दोनों टीमें कुल 109 बार भिड़ी हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इसमें से 50 मैच जीते हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका को 55 मैचों में जीत मिली.

Credit: _____________________

View More Web Stories