दिवाली पर बल्ले की पूजा, इस खिलाड़ी ने जीता फैंस का दिल
India Daily Live
2024/11/02 13:08:19 IST
दिवाली 2024
दुनिया भर में दिवाली को धूमधाम से मनाया गया है. भारतीय क्रिकेटर्स भी दिवाली के रंग में डूबे नजर आए.
Credit: Twitterभारतीय क्रिकेटर्स
भारतीय क्रिकेट के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी, तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अजिंक्य रहाणे समेत तमाम खिलाड़ियों ने पूजा अर्चना की.
Credit: Twitterबल्ले की पूजा
एक खिलाड़ी ने भगवान की पूजा-अर्चना के साथ अपने बल्ले को भी वही स्थान दिया, जो वे ईश्वर को देते हैं.
Credit: Twitterअजिंक्य रहाणे
ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे हैं, जिन्होंने बल्ले की पूजा भी की.
Credit: Twitterपूजा घर में बल्ला रखा
मौजूदा मुंबई रणजी टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने दीपावली पर अपनी फोटोज शेयर कीं, जिसमें उनके पूजा घर में बल्ला भी रखा हुआ है.
Credit: Twitterदिवाली के रंग में डूबे प्लेयर
रहाणे के अलावा सचिन तेंदुलकर, जसप्रीत बुमराह, पांड्या ब्रदर्स और टी20 कप्तान सूर्य कुमार यादव भी दीवाली सेलीब्रेशन मूड में नजर आए.
Credit: Twitterभारत बनाम न्यूजीलैंड
टीम इंडिया इन दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही है, आखिरी मुकाबला मुंबई में चल रहा है. इस सीरीज में रहाणे टीम का हिस्सा नहीं हैं.
Credit: Twitterरहाणे बाहर
रहाणे ने 2013 में पहला टेस्ट खेला था, आखिरी बार वो 2023 में वेस्टइंडीज के खिलाफ दिखे थे. फिलहाल वो टीम से बाहर हैं.
Credit: Twitterटेस्ट क्रिकेट करियर
85 टेस्ट मैचों की 144 पारियों में उनके बल्ले से 12 शतक और 50 फिफ्टी के साथ 5077 रन निकले हैं.
Credit: Twitter