मैच जीतने के बाद धर्मशाला की वादियों में टीम इंडिया की मस्ती, गिल-ईशान ने अय्यर के लिए मजे
Gyanendra Sharma
2023/10/23 20:22:47 IST
'सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक'
मैच के बाद एक नया 'सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक' विजेता उभरा. भारत के फील्डिंग कोच टी दिलीप ने मैदान पर शानदार फील्डिंग प्रदर्शन के लिए ड्रेसिंग रूम में विराट कोहली, मोहम्मद सिराज और श्रेयस अय्यर की सराहना की.
लेकिन, जब पदक विजेता के नाम की घोषणा करने का समय आया तो वह पूरी टीम को बाहर मैदान पर ले आए.
स्पाइडर कैम हुआ घोषणा
पिछली बार दिलीप ने मैदान पर विशाल स्क्रीन पर 'सर्वश्रेष्ठ फील्डर' के नाम की घोषणा की थी. हालांकि, इस बार उन्होंने ने सभी को बाहर जाने के लिए कहा क्योंकि स्पाइडर कैम के माध्यम से 'सर्वश्रेष्ठ क्षेत्ररक्षक' के नाम की घोषणा की जाएगी.
ड्रेसिंग रूम से बाहर आई टीम
ये सुनते ही टीम के सभी खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम से बाहर मैदान में दौड़े. विराट कोहली और जडेजा दौड़ते हुए पहुंचे.
श्रेयस अय्यर ने लपका बेहतरीन कैच
मैच के दौरान श्रेयस अय्यर ने मोहम्मद सिराज की गेंद पर कीवी ओपनर डेवोन कॉनवे के कैच लपकने के बाद 'मेडल जेस्चर' किया था।
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में श्रेयस अय्यर को बेस्ट फील्डर का मेडल दिया गया.