जाते-जाते दिल जीत गया अफगान क्रिकेटर, रात के अंधेरे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों के सिर के पास रखा नोट
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने तीन बड़ी टीमों को हराकर उलटफेर किया. इसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है.
Credit: _____________________
टीम ने जो फील्ड किया वो सबने देखा, लेकिन जो मैदान के बाहर किया उसे किसे नहीं देखा.
Credit: _____________________
रहमानुल्लाह गुरबाज ने गरीब लोगों की दिवाली रोशन करने का काम किया. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है.
Credit: _____________________
गुरबाज रात के 3 बजे अहमदाबाद के फुटपाथ पर सो लोगों के बीच पहुंचे.
Credit: _____________________
अहमदाबाद में गुरबाज एक-एक कर फुटपाथ पर सो रहे सभी के सिर के पास नोट रख रहे हैं, ताकि जब वो सुबह उठें तो उन्हें सरप्राइज मिले.
Credit: _____________________
गुरबाज के दिए 500-500 के नोट इन गरीब लोगों की दिवाली रोशन करने वाली हैं.
Credit: _____________________
वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम 9 मुकाबले में 4 जीत और 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान रही.
Credit: _____________________
View More Web Stories