जाते-जाते दिल जीत गया अफगान क्रिकेटर, रात के अंधेरे में फुटपाथ पर सो रहे लोगों के सिर के पास रखा नोट


2023/11/13 11:10:00 IST

    वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान ने तीन बड़ी टीमों को हराकर उलटफेर किया. इसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है.

Credit: _____________________

    टीम ने जो फील्ड किया वो सबने देखा, लेकिन जो मैदान के बाहर किया उसे किसे नहीं देखा.

Credit: _____________________

    रहमानुल्लाह गुरबाज ने गरीब लोगों की दिवाली रोशन करने का काम किया. सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो वायरल है.

Credit: _____________________

    गुरबाज रात के 3 बजे अहमदाबाद के फुटपाथ पर सो लोगों के बीच पहुंचे.

Credit: _____________________

    अहमदाबाद में गुरबाज एक-एक कर फुटपाथ पर सो रहे सभी के सिर के पास नोट रख रहे हैं, ताकि जब वो सुबह उठें तो उन्हें सरप्राइज मिले.

Credit: _____________________

    गुरबाज के दिए 500-500 के नोट इन गरीब लोगों की दिवाली रोशन करने वाली हैं.

Credit: _____________________

    वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान की टीम 9 मुकाबले में 4 जीत और 5 हार के साथ पॉइंट्स टेबल में छठे स्थान रही.

Credit: _____________________

View More Web Stories