6 गेंदों में 6 विकेट, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज ने अंतिम ओवर में मचाई तबाही
गेंदबाज ने एक ओवर की 6 गेंदों में 6 विकेट चटका कर रिकॉर्ड बना दिया है.
Credit: __________________
इस गेंदबाज का नाम गैरेथ मोर्गन है. ये घरेलू क्रिकेट में मुदगीराबा टीम के लिए खेलता है.
Credit: __________________
मैच के अंतिम ओवर में सामने वाली टीम को जीत के लिए पांच रन चाहिए थे और 6 विकेट बचे थे.
Credit: __________________
गैरेथ मोर्गन ने सभी बल्लेबाजों को आउट कर मैच अपनी टीम की झोली में डाल दिया.
Credit: __________________
मोर्गन की पहली चार गेंदों पर बल्लेबाज को बारी बारी से कैच आउट कराया. वहीं अंतिम दो गेंदों पर उन्होंने दो बल्लेबाजो को बोल्ड कर दिया.
Credit: __________________
क्रिकेट इतिहास ऐसा कारनामा कम ही देखने को मिलता है.
Credit: __________________
View More Web Stories