कौन है जोमैटो के CEO की पत्नी, जो है बला की खूबसूरत
India Daily Live
2024/03/24 09:50:32 IST
दीपिंदर गोयल की शादी
जोमैटो के सीईओ दीपिंदर गोयल ने दूसरी शादी कर ली है.
ग्रेसिया मुनोज
दीपिंदर ने जिससे शादी की है वो मेक्सिकन मॉडल ग्रेसिया मुनोज है जो कि सोशल मीडिया पर काफी छाई हुईं है.
जनवरी महीने में ही शादी
खबरों के मुताबिक कपल ने जनवरी महीने में ही शादी कर ली थी.
मॉडल है ग्रेसिया
आपको बता दें कि ग्रेसिया ने पहले मॉडलिंग किया है.
सोशल मीडिया फॉलोअर्स
ग्रेसिया को सोशल मीडिया पर काफी संख्या में लोग फॉलो करते हैं, ये अपनी तस्वीरों से फैंस का दिल जीतने में पीछे नहीं हटती हैं.
स्टाइलिश हैं ग्रेसिया
ग्रेसिया काफी स्टाइलिश हैं और वह इन दिनों भारत में है.
इंस्टा बायो में लिखा
ग्रेसिया ने भारत को अपना घर बताया है और अपनी इंस्टा बायो में लिखा- 'मेक्सिको में जन्म...अब भारत में अपने घर पर'
दीपिंदर गोयल
दीपिंदर गोयल और ग्रेसिया की शादी की बाद फैंस इनके ऑफिशियल अनाउंसमेंट का इंतजार कर रहे हैं.