इस सर्दी यामी गौतम से लें ब्यूटी टिप्स, चमकने लगेगा चेहरा
Princy Sharma
2024/11/28 08:16:19 IST
यामी गौतम
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी खूबसूरती के लिए अक्सर अपनी दादी से मिले घरेलू नुस्खों को अपनाती हैं.
Credit: Pinterestचमकती त्वचा
'काबिल' स्टार का कहना है कि उनकी चमकती त्वचा और सुंदरता का राज नेचुरल चीजों और आदतों में छिपा है.
Credit: Pinterestब्यूटी टिप्स
आज, 28 नवंबर को यामी गौतम अपना जन्मदिन मना रहे हैं. आइए जानते हैं यामी गौतम के कुछ बेहतरीन और असरदार घरेलू नुस्खे
Credit: Pinterestपलकों के लिए
अगर आप घने और लंबी पलकें पाना चाहते हैं तो अरंडी का तेल, vitamin E oil (विटामिन ई तेल) और aloe vera (एलोवेरा) का पेस्ट बनाएं और अपनी पलकों पर लगाएं. यह बेहद असरदार है.
Credit: Pinterestचेहरे के लिए
सही मात्रा में पानी पीने के साथ नारियल पानी का भी सेवन करें. यह स्किन को टोन करता है और चेहरे की नमी बनाए रखता है
Credit: Pinterestबालों के लिए
आप चाहें तो शैम्पू करने के बाद एक कप सिरका से बाल धोएं. इससे हेयर प्रोडक्ट्स जैसे मूस, हेयर जेल या हेयर स्प्रे आसानी से निकल जाएंगे.
Credit: Pinterestहोंठों के लिए
अगर सर्दी के मौसम में आपके होंठ फट जाते हैं तो घी लगा सकते हैं. इसे रोजाना उपयोग करने से होंठ मुलायम हो सकते हैं.
Credit: Pinterestग्लोइंग स्किन
ग्लोइंग स्किन के लिए आधा चम्मच हल्दी, आधा टेबल स्पून शक्कर और शहद का स्क्रब बनाएं. फिर आइस कोल्ड तौलिये से चेहरा साफ करें. इससे आपकी त्वचा को ताजगी मिलेगी और पोर्स टाइट हो जाएंगे.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest