World Science Day 2023: शांति और विकास के लिए मनाया जाता है विश्व विज्ञान दिवस
आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि हम इंसान दूसरे ग्रहों पर जाकर रिसर्च कर रहे हैं.
Credit: _____________________
मंगल और चांद तक पहुंच कर वहां जीवन जीने की संभावना कितनी है हम इस पर शोध कर रहे हैं.
Credit: _____________________
हर साल 10 नवंबर को विश्व विज्ञान दिवस मनाया जाता है.
Credit: _____________________
विश्व विज्ञान दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य विज्ञान को समाज के करीब लाकर नागरिकों को वैज्ञानिक उपलब्धियों के बारे में सूचित करना है.
Credit: _____________________
इस बार विश्व विज्ञान दिवस की थीम विज्ञान में विश्वास का निर्माण है.
Credit: _____________________
1999 में इस दिन को मनाया गया था. 2001 में यूनेस्को ने शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस की स्थापना की.
Credit: _____________________
विश्व विज्ञान दिवस मनाने के पीछे की वजह है कि आम लोगों को भी विज्ञान के बारे में जागरुक किया जा सका.
Credit: _____________________
View More Web Stories