World Science Day 2023: शांति और विकास के लिए मनाया जाता है विश्व विज्ञान दिवस


2023/11/09 19:43:53 IST

    आज विज्ञान ने इतनी तरक्की कर ली है कि हम इंसान दूसरे ग्रहों पर जाकर रिसर्च कर रहे हैं.

Credit: _____________________

    मंगल और चांद तक पहुंच कर वहां जीवन जीने की संभावना कितनी है हम इस पर शोध कर रहे हैं.

Credit: _____________________

    हर साल 10 नवंबर को विश्व विज्ञान दिवस मनाया जाता है.

Credit: _____________________

    विश्व विज्ञान दिवस को मनाने के पीछे का उद्देश्य विज्ञान को समाज के करीब लाकर नागरिकों को वैज्ञानिक उपलब्धियों के बारे में सूचित करना है.

Credit: _____________________

    इस बार विश्व विज्ञान दिवस की थीम विज्ञान में विश्वास का निर्माण है.

Credit: _____________________

    1999 में इस दिन को मनाया गया था. 2001 में यूनेस्को ने  शांति और विकास के लिए विश्व विज्ञान दिवस की स्थापना की.

Credit: _____________________

    विश्व विज्ञान दिवस मनाने के पीछे की वजह है कि आम लोगों को भी विज्ञान के बारे में जागरुक किया जा सका. 

Credit: _____________________

View More Web Stories