विश्व एड्स दिवस कब, जानें इसको मनाने का कारण


Priya Singh
2023/11/30 18:53:18 IST

1987

    1987 से विश्व एड्स दिवस को पहले अंतर्राष्ट्रीय स्वास्थ्य दिवस के रूप में स्थापित किया गया था.

मनाने का उद्देश्य

    इसको मनाने के पीछे का सीधा उद्देश्य एड्स को लेकर हर उम्र के लोगों को जागरूक करना है.

एड्स का पूरा नाम

    एड्स का पूरा नाम एक्वायर्ड इम्यूलनो डेफिसिएंशी सिंड्रोम है, जो बहुत कम लोग को पता है.

कैसे फैलती है

    यह बीमारी( एड्स) एचआईवी वायरस के संक्रमण के कारण फैलती है.

हर साल रखा जाता है थीम

    एडस् रोगियों को हर साल सपोर्ट देने के लिए एक थीम भी रखी जाती है.

क्या है इलाज

    इस गंभीर बीमारी का अब तक कोई इलाज नहीं निकल पाया है इसके लिए आपको सावधानी ही बरतनी पड़ेगी.

संबंध बनाने से बचें

    एड्स वाले रोगी के साथ आपको संबंध बनाने से बचना चाहिए वरना आपको भी दिक्कत हो सकती है.

गुप्तांगो की साफ-सफाई

    अपने गुप्तांगो की साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें.

बात करने में डर

    काफी मात्रा में लोग इसके शिकार है लेकिन इसके बारे में बात करने से घबराते हैं

विश्व एड्स दिवस कब, जानें इसको मनाने का कारण

    विश्व एड्स दिवस कब, जानें इसको मनाने का कारण

विश्व एड्स दिवस कब, जानें इसको मनाने का कारण

    विश्व एड्स दिवस कब, जानें इसको मनाने का कारण

More Stories