सर्दियों में बिखेरना है जलवा, तो वार्डरोब में शामिल करें ये Stylish Outfits
India Daily Live
2024/11/20 11:15:14 IST
ठंड का मौसम
ठंड के मौसम में स्टाइलिश दिखना थोड़ा मुश्किल हो सकता है. इस मौसम में लोग ऊनी और गर्म फैब्रिक से बने हुए कपड़े पहनते हैं.
Credit: Pinterestविंटर ट्रेंड
लेकिन अब विंटर ट्रेंड काफी बदल गया है. कई ऐसे आउटफिट्स हैं जिन्हें पहनने से स्टाइल स्टेटमेंट इन्हेंस हो सकता है.
Credit: Pinterestआउटफिट्स
इन दिनों ओवरसाइज ब्लेजर, ओवरसाइज जैकेट्स और ओवरकोट ज्यादा ट्रेंड में हैं.
Credit: Pinterestवार्डरोब का हिस्सा
चलिए जानते हैं विंटर सीजन के कुछ आउटफिट्स के बारे में जिसे आप अपने वार्डरोब का हिस्सा बना सकते हैं.
Credit: Pinterestवुलन स्वेटर और स्कर्ट
ठंड में स्टाइलिश दिखने के लिए वुलन स्वेटर और स्कर्ट शानदार ऑप्शन हो सकता है. आप चाहें तो वुलन शॉर्ट स्कर्ट के साथ मैचिंग ओवरसाइज स्वेटर पहन सकती हैं, जो आपका लुक और भी आकर्षक बनाएगा.
Credit: Pinterestशॉर्ट लेदर जैकेट
शॉर्ट लेदर जैकेट इस सर्दी में एक बेहतरीन स्टाइल स्टेटमेंट हो सकती है. आप इसे ट्यूब टॉप और लॉन्ग स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं. इसके अलावा जींस के साथ भी ये जैकेट बहुत अच्छी लगती है.
Credit: Pinterestएंब्रॉयडरी ब्लेजर
सर्दियों में पार्टी और फंक्शन के लिए एंब्रॉयडरी ब्लेजर को अपने वार्डरोब का हिस्सा बनाएं. ये ब्लेजर शॉर्ट ड्रेसेज, जींस और ट्राउजर के साथ बहुत अच्छे लगते हैं.
Credit: Pinterestमल्टी कलर पुलओवर
मल्टी कलर पुलओवर इस सीजन में स्टाइलिश नजर आ सकता है. इसे आप किसी भी आउटिंग पर पहन सकती हैं, जिससे आपका स्टाइल और भी आकर्षक होगा.
Credit: Pinterest