मुगल हरम में भारी-भरकम महिलाएं क्यों थी जरूरी?


Pankaj Mishra
2024/03/03 14:08:58 IST

विदेशी महिलाएं

    मुगलों के हरम में ज्यादातर महिलाएं विदेश से लाया जाती थी.

Credit: Social media

अफ्रीकी किन्नर

    इनमें अफ्रीकी किन्नर और उज्बेकिस्तान से आने वाली महिलाएं होती थी.

Credit: Social media

सुल्तान

    हरम में सुल्तान के अलावा किसी भी और पुरुष को आने की इजाजत नहीं थी.

Credit: Social media

तीन लेयर

    हरम में सुरक्षा की जिम्मेदारी महिलाओं की होती थी और तीन लेयर की होती थी.

Credit: Social media

सैन्य प्रशिक्षण

    पहले लेयर में उज्बेकिस्तान की महिला तैनात रहती थी क्योंकि वो सैन्य प्रशिक्षण में माहिर होती थी.

Credit: Social media

किन्नर

    हरम में सुरक्षा की दूसरी पंक्ति में किन्नरों को शामिल किया गया था. ज्यादातर किन्नर अफ्रीकी और एशियाई नस्ल के रहते थे.

Credit: Social media

हरम की व्यवस्था

    किन्नरों का काम हरम की व्यवस्था को बनाए रखने के साथ-साथ सभी बात बादशाहों तक पहुंचाना है.

Credit: Social media

बंदूकधारी सिपाही

    सुरक्षा की तीसरी पंक्ति में मजबूत कद काठी वाले सिपाही होते थे. जो हरम के बाहर बंदूक ताने खड़ रहे थे.

Credit: Social media

मौत के घाट

    उन सिपाहीयों को आदेश था कि कोई भी घुसपैठिया दिखे तो उसे गोलियों से मौत के घाट उतार दो.

Credit: Social media
More Stories