कौन हैं 17 साल की पलक किशोरी, जो दे रही हैं जया किशोरी को टक्कर


चर्चा में हैं ये कथावाचक

    17 साल की कथावाचक पलक किशोरी इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं.

Credit: insta/palakkishori

जया किशोरी की हमशक्ल

    पलक किशोरी की तस्वीरें देख आपको कथावाचक जया किशोरी की याद आ जाएगी.

Credit: insta/palakkishori

भागवत की पढ़ाई

    पलक किशोरी ने कभी भागवत की पढ़ाई नहीं की लेकिन वो बड़ी खूबसूरती से कथावाचन करती हैं.

Credit: insta/palakkishori

कौन हैं पलक किशोरी?

    12वीं कक्षा की छात्रा, पलक किशोरी ने अबतक दो भागवत कथाएं और 3 कृष्ण प्रवचन किए हैं.

Credit: insta/palakkishori

संगीतमय कथा

    पलक किशोरी की कथा सुनने के लिए हजारों की भीड़ इकट्ठा होती है. उनके संगीतमय कथा के लोग दीवाने हैं.

Credit: insta/palakkishori

कहां है घर?

    मध्यप्रदेश से सतना जिले की रहने वाली पलक किशोरी का घर मुख्तियारगंज, महाराणा प्रतापनगर में है.

Credit: insta/palakkishori

कौन हैं माता-पिता?

    पलक किशोरी के पिता का नाम संतोष मिश्रा और माता का नाम आराध्या मिश्रा है.

Credit: insta/palakkishori

किससे मिली प्रेरणा?

    पलक किशोरी, जया किशोरी को अपना प्रेरणास्त्रोत मानती हैं. उन्होंने खुद इस बात का खुलासा किया है कि वो जया किशोरी के वीडियोज देखकर प्रेरित हुई हैं.

Credit: insta/palakkishori

कब की शुरुआत?

    पलक किशोरी ने साल 2021 में कथावाचन की शुरुआत की थी. वो बचपन से ही कृष्ण भक्त हैं और लोगों तक भगवान के बारे में ज्ञान फैलाना चाहती हैं.

Credit: insta/palakkishori

View More Web Stories