डायबिटीज रोगियों के लिए अमृत हैं यह फल


फलों में पाई जाती है नेचुरल शुगर

    ज्यादातर फलों में नेचुरल शुगर होती है, ऐसे में फ्रूट्स को ज्यादा खाने से ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है.

Credit: PEXELS

औषधि की तरह काम करते हैं यह फल

    हालांकि कुछ फल ऐसे भी हैं, जिनको अगर कोई डायबिटिक पेशेंट खाता है तो ये उसके लिए दवा का काम करते हैं.

Credit: PEXELS

कीवी

    कीवी का सेवन करने से ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.

Credit: PEXELS

जामुन

    डायबिटीज पेशेंट के लिए यह बेस्ट फल माना जाता है. इसके बीजों का पाउडर भी शुगर में दवा का काम करता है.

Credit: PEXELS

अमरूद

    अमरूद का ग्लाइसेमिक इंडेक्स काफी कम होता है. इस कारण इसको शुगर के मरीज खा सकते हैं.

Credit: PEXELS

अनानास

    अनानास में एंटी वायरल, एंटीबैक्टीरिल गुण होते हैं. डायबिटीज में इसका सेवन फायदेमंद होता है.

Credit: PEXELS

नाशपाती

    इसमें विटामिन और फाइबर पाए जाते हैं. डायबिटीज रोगियों के लिए काफी फायदेमंद होता है.

Credit: PEXELS

सेब

    सेब में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस कारण इसको डायबिटीज के रोगी भी खा सकते हैं.

Credit: PEXELS

कमरख

    इसको स्टार फ्रूट भी कहते हैं. इसको खाने से शुगर लेवल कंट्रोल में रहता है.

Credit: PEXELS

View More Web Stories