किस देश में हैं सबसे अधिक पेड़, किस नंबर पर भारत


Sagar Bhardwaj
2024/04/23 16:54:29 IST

अंधाधुंध काटे जा रहे पेड़

    इंसानी बस्तियों को बसाने के लिए दुनियाभर में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई हो रही है

Credit: pexels

धरती से 47% गायब

    इंसानी सभ्याता की शुरुआत से लेकर अब तक इंसानों ने धरती से 47% पेड़ों को खत्म कर दिया है.

Credit: pexels

किस देश में सबसे ज्यादा पेड़

    ऐसे में सवाल उठता है कि दुनिया में सबसे अधिक पेड़ किस देश में हैं और हमारा भारत इस लिस्ट में किस स्थान पर है. आइए जानते हैं...

Credit: pexels

रूस

    रूस का कुल वन्य क्षेत्र 8,249,300 वर्ग किलोमीटर है. यानी रूस की कुल जमीन के 45% पर जंगल है.

Credit: pexels

कनाडा

    कनाडा का कुल वन्य क्षेत्र 4,916,438 वर्ग किमी है. कनाडा की 30% जमीन पर जंगल है.

Credit: pexels

ब्राजील

    दुनिया का सबसे बड़ा वर्षा वन अमेजन यहीं है. ब्राजील का कुल वन्य क्षेत्र 4,776,980 वर्ग किमी है. जो कि इसके कुल भू-क्षेत्र का 56% है.

Credit: Google

अमेरिका

    अमेरिका की लगभग 30% यानी 3,100,950 वर्ग किमी भू-भाग पर जंगल है.

Credit: pexels

चीन

    वहीं चीन का वन्य क्षेत्र 2,083,210 वर्ग किमी का है. हालांकि खनन और मार्डर्नाइजेशन के लिए वहां के जंगल तेजी से काटे जा रहे हैं.

Credit: pexels

ऑस्ट्रेलिया

    वहीं ऑस्ट्रेलिया की 19% जमीन यानी 1,470,832 वर्ग किलोमीटर पर वन्य क्षेत्र है.

Credit: pexels

कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य

    कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य का वन्य क्षेत्र 1,172,704 वर्ग किलो मीटर का है. यह इस क्षेत्र का एकमात्र देश है जहां इतने पेड़ हैं. यहां की 52% धरती पर पेड़ हैं.

Credit: pexels

अर्जेंटीना

    अर्जेंटीना के 945,336 वर्ग किमी के क्षेत्र पर जंगल है. यानी इस देश की 32% भू-भाग पर पेड़ हैं.

Credit: pexels

इंडोनेशिया

    इस छोटे से देश की 46% धरती पर जंगल है. देश में 884,950 वर्ग किमी पर वन्य क्षेत्र है.

Credit: pexels

भारत

    दुखद है कि प्रकृति का उपासक भारत इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है. भारत के 802,088 वर्ग किमी क्षेत्र पर जंगल फैला हुआ है.

Credit: pexels
More Stories