किस देश में हैं सबसे अधिक पेड़, किस नंबर पर भारत
Sagar Bhardwaj
2024/04/23 16:54:29 IST
अंधाधुंध काटे जा रहे पेड़
इंसानी बस्तियों को बसाने के लिए दुनियाभर में अंधाधुंध पेड़ों की कटाई हो रही है
Credit: pexelsधरती से 47% गायब
इंसानी सभ्याता की शुरुआत से लेकर अब तक इंसानों ने धरती से 47% पेड़ों को खत्म कर दिया है.
Credit: pexelsकिस देश में सबसे ज्यादा पेड़
ऐसे में सवाल उठता है कि दुनिया में सबसे अधिक पेड़ किस देश में हैं और हमारा भारत इस लिस्ट में किस स्थान पर है. आइए जानते हैं...
Credit: pexelsरूस
रूस का कुल वन्य क्षेत्र 8,249,300 वर्ग किलोमीटर है. यानी रूस की कुल जमीन के 45% पर जंगल है.
Credit: pexelsकनाडा
कनाडा का कुल वन्य क्षेत्र 4,916,438 वर्ग किमी है. कनाडा की 30% जमीन पर जंगल है.
Credit: pexelsब्राजील
दुनिया का सबसे बड़ा वर्षा वन अमेजन यहीं है. ब्राजील का कुल वन्य क्षेत्र 4,776,980 वर्ग किमी है. जो कि इसके कुल भू-क्षेत्र का 56% है.
Credit: Googleअमेरिका
अमेरिका की लगभग 30% यानी 3,100,950 वर्ग किमी भू-भाग पर जंगल है.
Credit: pexelsचीन
वहीं चीन का वन्य क्षेत्र 2,083,210 वर्ग किमी का है. हालांकि खनन और मार्डर्नाइजेशन के लिए वहां के जंगल तेजी से काटे जा रहे हैं.
Credit: pexelsऑस्ट्रेलिया
वहीं ऑस्ट्रेलिया की 19% जमीन यानी 1,470,832 वर्ग किलोमीटर पर वन्य क्षेत्र है.
Credit: pexels कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य
कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य का वन्य क्षेत्र 1,172,704 वर्ग किलो मीटर का है. यह इस क्षेत्र का एकमात्र देश है जहां इतने पेड़ हैं. यहां की 52% धरती पर पेड़ हैं.
Credit: pexelsअर्जेंटीना
अर्जेंटीना के 945,336 वर्ग किमी के क्षेत्र पर जंगल है. यानी इस देश की 32% भू-भाग पर पेड़ हैं.
Credit: pexels इंडोनेशिया
इस छोटे से देश की 46% धरती पर जंगल है. देश में 884,950 वर्ग किमी पर वन्य क्षेत्र है.
Credit: pexels भारत
दुखद है कि प्रकृति का उपासक भारत इस लिस्ट में 10वें नंबर पर है. भारत के 802,088 वर्ग किमी क्षेत्र पर जंगल फैला हुआ है.
Credit: pexels