बढ़ गया है कोलेस्ट्रॉल तो भूलकर भी न करें इन चीजों का सेवन
Mohit Tiwari
2023/08/02 00:43:11 IST
काफी है खतरनाक
कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ना काफी खतरनाक होता है. यह मोम जैसा फैटी पदार्थ होता है. यह खून में जमा होकर नसों को ब्लॉक कर देता है. जिससे हार्ट अटैक और स्ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है.
Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsइन चीजों का सेवन कर दें बंद
अगर आपका कोलेस्ट्रॉल लेवल बढ़ा हुआ है तो आपको इन चीजों का सेवन बिल्कुल बंद कर देना चाहिए.
Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsरेड और प्रोसेस्ड मीट
रेड और प्रोसेस्ड मीट खाने से शरीर में कोलेस्ट्रॉल का लेवल बढ़ता है. वहीं, तले हुए चिकन में कोलेस्ट्रॉल का स्तर और बढ़ जाता है.
Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsदूध और मक्खन
इसमें भी सैचुरेटेड फैट अधिक होता है. इस कारण इन खाद्य पदार्थों को खाने से कोलेस्ट्रॉल बढ़ जाता है.
Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsकुकीज
जिन पदार्थों में हाइड्रोजनेटेड ऑयल का इस्तेमाल किया जाता है आपको उन पदार्थों को नहीं खाना चाहिए.
Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsअंडे
1 अंडे में 207 मिलीग्राम कोलेस्ट्रॉल होता है. इस कारण कोलेस्ट्रॉल की समस्या वाले लोगों को अंडा नहीं खाना चाहिए.
Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsतली-भुनी चीजें
बाजार में बिकने वाली पकौड़ी और समोसों आदि को खाने से भी बैड कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है. इस कारण इन चीजों से परहेज करने में ही भलाई है.
Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexelsमिठाई
कोलेस्ट्रॉल से जूझ रहे लोगों को मिठाई का सेवन नहीं करना चाहिए. ज्यादा नमक ही नहीं ज्यादा मीठी चीजों से भी कोलेस्ट्रॉल बढ़ता है.
Credit: pexels___freepik___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels___pexels