रिसर्च में क्या आया सामने, कौन करता है गॉसिप ज्यादा, महिलाएं या पुरुष?


2023/11/15 17:27:16 IST

ऑफिस हो या घर अक्सर लोग गपशप करते है. वहीं महिलाओं को पुरुषों से ज्यादा गॉसिप करने वाले बताते हैं.

    Credit: _____________________

      पुरुषों से तुलना की जाए तो वे भी गॉसिप करने में पीछे नहीं हैं. अपने वर्कप्लेस में किसी को प्रोमोशन मिलना बोनस मिलना पुरुषों की गॉसिपिंग का मुख्य कारण बन जाता है.

    Credit: _____________________

      लेकिन महिलाएं किसी भी गॉसिप को चटपटा बना कर पेश करने में एक्सपर्ट होती हैं.

    Credit: _____________________

      फ्लोरिडा स्टेट युनिवर्सिटी ने तो इस पर रिसर्च कर डाली थी. कि कौन ज्यादा गॉसिप करता है पुरुष या महिलाएं.

    Credit: _____________________

      अब फिलाडेल्फिया में कार्नेगी मेलन यूनिवर्सिटी के बेयस स्कूल और उत्तरी इटली के बोकोनी विश्वविधालय ने गॉसिप को लेकर एक हजार लोगों पर रिसर्च की है.

    Credit: _____________________

      रिसर्च में बताया गया है कि पुरुषों की तुलना में महिलाओं को गॉसिपिंग में ज्यादा आनंद आता है.

    Credit: _____________________

      रिसर्च में यह भी बताया गया है कि इस तरह की गॉसिपिंग न्यूट्रल होती है जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं होता हैं.

    Credit: _____________________

    View More Web Stories