इन वजहों से फाइब्रोमायल्जिया के शिकार हो रहे हैं भारत के लोग
क्या है फाइब्रोमायल्जिया
फाइब्रोमायल्जिया एक तरह की बीमारी है, जिसमें शरीर में दर्द, थकान और मानसिक तनाव का एहसास होता है.
भारत में फाइब्रोमायल्जिया
भारत के ऑफिस में कॉरपोरेट कर्मचारियों में ये बीमारी काफी तेजी से बढ़ रही है.
क्या हैं लक्षण
फाइब्रोमायल्जिया के लक्षण में इंसान का मांसपेशियों, जोड़ों और टेंडन में दर्द शामिल है.
दिनचर्या में दिक्कत
फाइब्रोमायल्जिया से पीड़ित मरीज को रोजमर्रा के काम करने में भी काफी दिक्कत आती है.
जानें कारण
आइये जानते हैं देशभर के कॉरपोरेट कर्मचारियों में फाइब्रोमायल्जिया होने के क्या कारण हैं.
काम का दबाव
कॉरपोरेट वर्ल्ड में अक्सर इंसान काम का दबाव झेलता है.ये फाइब्रोमायल्जिया के लक्षणों को बढा सकता है.
लंबे समय तक बैठना
ऑफिस में अपनी सीट पर लंबे समय तक एक ही स्थिति में बैठे रहने से भी मांसपेशियों में दर्द की समस्या बढ़ सकती है.
खान-पान में गड़बड़ी
भरपूर मात्रा में भोजन और नियमित व्यायाम नहीं मिलने से भी फाइब्रोमायल्जिया की खतरा बढ़ जाता है.
मानसिक तनाव
काम का दबाव और ऑफिस का माहौल, दोनों ही अगर सामान्य न मिलें तो मानसिक तनाव की स्थिति पैदा होती है. ऐसे में फाइब्रोमायल्जिया का खतरा बढ़ जाता है.
View More Web Stories