बिना वीजा विदेश घूमना है? इन देशों में भारतीयों के लिए है वीजा फ्री एंट्री


Anvi Shukla
2025/05/23 15:08:02 IST

थाईलैंड

    थाईलैंड में बीच, शॉपिंग, मंदिर और स्पा – सब कुछ सस्ते और बिना वीजा के. बैंकॉक से फुकेट तक सब कुछ रोमांचक है.

Credit: social media

भूटान

    भूटान में खुशियों को जीडीपी से ज्यादा अहमियत दी जाती है. यहां पहाड़, मठ और किले सुकून देते हैं.

Credit: social media

मॉरीशस

    मॉरीशस में नीला समुद्र, सफेद रेत और रंग-बिरंगी मछलियां आपका दिल जीत लेंगी. ट्रॉपिकल स्वर्ग जैसा एहसास दिलाता है.

Credit: social media

मलेशिया

    मलेशिया में भारतीय, चीनी और मलय संस्कृति का शानदार मेल है. शहरों और समंदर दोनों का अनुभव मिल जाता है.

Credit: social media

नेपाल

    नेपाल में एवेरेस्ट से लेकर मंदिरों तक सब कुछ पास है. पहाड़ों से प्यार करने वालों के लिए एक परफेक्ट वीजा-फ्री देश.

Credit: social media

श्रीलंका

    श्रीलंका में समुद्र, झरने, पहाड़ और इतिहास – सब कुछ करीब है. भारत से नजदीक और बजट में फिट भी.

Credit: social media

कजाकिस्तान

    कजाकिस्तान में पुराने खानाबदोश इतिहास से लेकर मॉडर्न शहर तक सब कुछ देखने को मिलेगा. बड़े मैदानों और ऊंचे टावरों का देश.

Credit: social media

फिजी

    फिजी में आपको समुद्र, जंगल और स्थानीय संस्कृति सब एक जगह मिलते हैं. रोमांच और आराम दोनों का बेहतरीन अनुभव.

Credit: social media

सेशेल्स

    सेशेल्स 115 द्वीपों वाला छोटा लेकिन बेहद सुंदर देश है. यहां का समुद्री जीवन और प्राकृतिक नजारे दिल को छू जाते हैं.

Credit: social media
More Stories