घर में नेगेटिविटी बढ़ाती हैं ये 9 चीजें


रुकी हुई घड़ी

    वास्तु के अनुसार घर में कभी रुकी हुई घड़ी नहीं रखनी चाहिए. इससे घर में नकारात्मकता बढ़ती है.

टूटे हुए ग्लास

    घर में टूटे हुए कांच के ग्लास न रखें. इससे व्यक्ति का भाग्य दुर्भाग्य में बदल जाता है.

सूखे फूल

    सूखे फूल भी अशुभ परिणाम देते हैं. घर में अगर ऐसे फूल रखे हैं, तो ये किसी सुंदर चीज की मृत्यु का संकेत देते हैं.

कांटेदार पौधे

    वास्तु के अनुसार घर में कांटेदार पौधों को लगाने से भी बचना चाहिए. कहते हैं कि इससे घर में निगेटिविटी बढ़ती है.

पुराने कैलेंडर

    नए साल की शुरुआत होते ही घर से पुराने कैलेंडर को बाहर कर देने में भलाई है. कहते हैं कि पुराने कैलेंडर व्यक्ति की अतीत की याद दिलाते हैं.

मकड़ी के जाले

    घर में बनने वाले मकड़ी का जाले तुरंत ही हटा देने चाहिए.

टूटे बर्तन

    घर में टूटे हुए बर्तन रखना या फिर क्रॉकरी का इस्तेमाल करना गरीबी का संकेत देते हैं.

खाली कुर्सी

    घर में कभी भी स्थायी रूप से एक खाली कुर्सी नहीं रखनी चाहिए.

फटे-पुराने कपड़े

    घर के लोगों के फटे-पुराने कपड़ों को एक पोटली बनाकर रख लेने से नकारात्मकता बढ़ती है.

View More Web Stories