खाना में है Extra Oil? तो इन 6 हैक्स से निकालें फालतू तेल


India Daily Live
2024/11/24 10:24:45 IST

एब्जॉर्बेंट पेपर

    अगर आप oily खाने से बचना चाहते हैं तो सबसे आसान तरीका है एब्जॉर्बेंट पेपर पर खाना रखना. यह पेपर तुरंत तेल को सोख लेता है.

Credit: Pinterest

सही तापमान पर पकाना

    खाने को सही तापमान पर पकाने से तेल कम absorb होता है. यह करने से खाने में तेल की मात्रा कम हो जाती है.

Credit: Pinterest

आइस क्यूब

    करी में आइस क्यूब डालने का तरीका बहुत पॉपुलर है. इससे करी का एक्स्ट्रा तेल बर्फ के नीचे इकट्ठा हो जाता है, जिसे आप निकाल सकते हैं.

Credit: Pinterest

फ्रिज में रखना

    खाने को फ्रिज में रखने से तेल ऊपर तैरने लगता है. फिर आप आसानी से इसे हटा सकते हैं और खा सकते हैं.

Credit: Pinterest

पेपर टॉवल

    अगर खाना में ज्यादा तेल हो तो पेपर टॉवल को चम्मच की तरह मोड़कर उस पर हल्के से दबाएं, तेल आसानी से निकल जाएगा.

Credit: Pinterest

उबालने का तरीका

    खाने को उबालने से भी ज्यादा ऊपर तैरने लगता है. ऐसे में ये हैक अपनाने से आप तेल का ज्यादा सेवन करने से बच सकते हैं.

Credit: Pinterest

डिस्क्लेमर

    यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.

Credit: Pinterest
More Stories