सर्दी में लीजिए इन आठ देसी चाय की चुस्की, अंग-अंग में आ जाएगी फुर्ती
Reepu Kumari
2025/01/02 17:56:15 IST
8 पारंपरिक भारतीय चाय
इस सर्दी में आपको गर्माहट देने वाली 8 पारंपरिक भारतीय चाय के बारे में हम आपके लिए जानकारी लेकर आए हैं.
Credit: Pinterestकश्मीरी कहवा (कश्मीर)
इस सुगंधित मिश्रण में हरी चाय, केसर, बादाम और मसाले जैसे इलायची, दालचीनी और लौंग शामिल हैं.
Credit: Pinterestमसाला चाय (पूरे भारत में)
कड़क काली चाय, दूध, अदरक, इलायची, दालचीनी और लौंग के साथ यह मसालेदार चाय पूरे भारत में सर्दियों की पसंदीदा है.
Credit: Pinterestअसम गुड़ वाली चाय (असम)
असम चाय का गाढ़ा, माल्ट जैसा स्वाद गुड़ के साथ मिलकर एक लोकप्रिय शीतकालीन पेय बन जाता है.
Credit: Pinterestअदरक की चाय (पश्चिम बंगाल)
बंगाल में अदरक की चाय सर्दियों में पी जाने वाला एक पसंदीदा पेय है, जो शरीर को गर्म रखने और ऊर्जा देने के अपने गुण के लिए पसंद किया जाता है.
Credit: Pinterestसुलेमानी चाय (केरल)
केरल की यह विशेष काली चाय इलायची, दालचीनी और नींबू के रस के साथ बनाई जाती है.
Credit: Pinterestदालचीनी और लौंग वाली चाय (हिमाचल प्रदेश)
यह मसालेदार चाय मजबूत काली चाय, दालचीनी, लौंग और शहद से बनाई जाती है.
Credit: Pinterest नीलगिरि चाय (तमिलनाडु)
अपने मधुर और सुगंधित स्वाद के लिए प्रसिद्ध, तमिलनाडु की नीलगिरि चाय का आनंद दूध के साथ या काली चाय के रूप में लिया जाता है.
Credit: Pinterestतुलसी चाय (उत्तराखंड)
उत्तराखंड में लोग तुलसी की गर्म और सुगंधित हर्बल चाय बनाते हैं, जो स्वास्थ्य लाभ से भरपूर होती है.
Credit: Pinterest