सूर्यास्त के बाद गलती से भी न करें ये 9 काम, वरना कंगाल हो जाएंगे आप
शाम में सोना
शाम के समय में सोना नहीं चाहिए. कहा जाता है कि जिस घर के लोग शाम में सोते हैं, वहां मां लक्ष्मी का वास नहीं होता.
Credit: freepik
तुलसी को जल चढ़ाना
वास्तु शास्त्र के अनुसार सूर्यास्त के बाद तुलसी के पौधे में जल नहीं चढ़ाना चाहिए और न ही उसकी पत्तियां तोड़नी चाहिए.
Credit: freepik
पैसों की लेनदेन करना
सूर्यास्त के बाद पैसों के लेनदेन से बचना चाहिए. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति खराब होती है.
Credit: freepik
झाड़ू लगाना
सूर्यास्त के बाद घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. इससे धन की हानि होती है.
Credit: freepik
हल्दी दान करना
शाम के समय में हल्दी का दान बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. इससे घर में धन का अभाव होता है.
Credit: freepik
दहलीज पर बैठना
शाम के वक्त दहलीज पर बैठने से घर में माता लक्ष्मी का प्रवेश नहीं होता है.
Credit: freepik
दही देना
सूर्यास्त के बाद दही या किसी भी खट्टी चीज का दान नहीं करना चाहिए.
Credit: freepik
नमक दान करना
शाम के वक्त नमक का दान करने से मां लक्ष्मी रूठ जाती हैं और आर्थिक हानि होती है.
Credit: freepik
शारीरिक संबंध बनाना
शास्त्र के अनुसार शाम के समय में शारीरिक संबंध बनाना वर्जित है. इससे दुर्भाग्य आता है.
Credit: freepik
View More Web Stories