डायबिटीज का संकेत हैं ये स्किन प्रॉब्लम्स, नजरअंदाज करना पड़ेगा भारी
ऐसे में त्वचा से जुड़ी बीमारियों को किसी भी कीमत पर नजर अंदाज न करें.
Credit: ___________________________
स्किन प्रॉब्लम होने पर अगर आपका ब्लड शुगर लेवल अनियंत्रित रहता है तो तुरंत सावधान हो जाएं.
Credit: ___________________________
आइए जानते हैं कौन-कौन सी बीमारियां आपको डायबिटीज होने का संकेत देती हैं?
Credit: ___________________________
त्वचा पर छाले
त्वचा पर छाले होने को हल्के में न लें. ऐसी स्थिति में तुरंत ब्लड शुगर लेवल टेस्ट कराएं.
Credit: ___________________________
डिजिटल स्केलेरोसिस
मधुमेह के रोगियों में डिजिटल स्केलेरोसिस का खतरा बढ़ जाता है. इसमें आपकी त्वचा सामान्य से मोटी हो जाती है.
Credit: ___________________________
डिजिटल स्केलेरोसिस होने पर आपको टाइप-1, टाइप-2 डायबिटीज हो सकता है.
Credit: ___________________________
नेक्रोबायोसिस लिपोइडिका
नेक्रोबायोसिस यानी कोशिकाओं का डेड हो जाना. नेक्रोबायोसिस होना भी आपको डायबिटीज होने का संकेत देता है.
Credit: ___________________________
इस बीमारी में आपकी त्वचा पर छोटे, उभरे हुए, लाल चकत्ते हो जाते हैं जो धीरे-धीरे बढ़ने और चमकदार होने लगते हैं.
Credit: ___________________________
इसमें मरीज की स्किल पतली हो जाती है और फट भी सकती है. घाव होने पर मरीज को अल्सर हो सकता है.
Credit: ___________________________
View More Web Stories