न्यू कपल्स के लिए ही बने हैं केरल के ये प्लेस


Antriksh Singh
2023/12/03 15:57:14 IST

केरल

    न्यू कपल्स जो हनीमून के लिए जाने का सोच रहे हैं वें केरल के इन स्थानों पर जा सकते हैं.

मुन्नार

    मुन्नार भारत के दक्षिण पश्चिमी घाट में स्थित है, यह हनीमून के स्थानों में एक पसंदीदा स्थान है. यहां के चाय के बागान और ऊंची पहाडियां देखने के लायक है.

वायनाड

    भारत का हरा-भरा हिल स्टेशन वायनाड कूर्ग, ऊटी, मैसूर, कन्नूर जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों से आसानी से जुड़ा हुआ है.

एलेप्पी

    एलेप्पी बेहद ही खूबसूरत जगह में से एक है. इस जगह को भी आप अपनी हनीमून ट्रैवलिंग लिस्ट में शामिल कर सकते हैं.

कोवलम

    केरल के कोवलम में भी आप जा सकते हैं, यहां बैकवाटर, धुंध से ढकी पहाड़ियां, नीले पानी के साथ सुंदर शांत समुंद्र तट के लिए जाना जाता है.

कुमारकोम

    कुमारकोम केरल में हनीमून के लिए एक आदर्श स्थान बन गया है. कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, पथिरमनल, बे द्वीप ड्रिफ्टवुड संग्रहालय और आदित्यपुरम सूर्य मंदिर यहां के प्रमुख आकर्षण हैं.

कुमारकोम

    कुमारकोम को लेक सिटी के रूप में भी जाना जाता है. इस शहर में आप मीठे पानी की झील देख सकते हैं.

More Stories