अब ऐसे कम करें पेरेंटिंग स्ट्रेस, बच्चों को लगाएं ये आदत
India Daily Live
2024/08/25 13:10:35 IST
पेरेंटिंग स्ट्रेस
माता-पिता का सपना होता है कि वह अपने बच्चों को बड़ी ऊंचाई और सफलता हासिल करने के लिए मार्गदर्शन करें और वहां तक पहुंचने में उनकी मदद करें.
Credit: Social Media8 ऐसी आदतें
कुछ आदतें सफलता सुनिश्चित कर सकती हैं और उपलब्धियां हासिल करने वालों के बीच यह एक सामान्य खासियत रही है.यहां 8 ऐसी आदतें दी गई हैं जो आपके बच्चे के लिए सफलता की गारंटी दे सकता है.
Credit: Social Mediaकम्युनिकेशन स्किल
एक्टिव रूप से सुनना, क्लियर एक्सप्रेशन और एम्पथी के साथ स्ट्रॉन्ग कम्युनिकेशन स्किल्स डेवलप करना, बच्चों को दूसरों के साथ जुड़ने, सार्थक रिश्ते बनाने और प्रभावी ढंग से सहयोग करने में काबिल बनाता है.
Credit: Social Mediaथिंकिंग स्किल्स
क्रिटिकल थिंकिंग स्किल्स और सीखने के प्रति लाइफटाइम उनके पैशन को जन्म दे सकता
Credit: Social Mediaपढ़ने की आदत
छोटे बच्चों में पढ़ने की आदत या फिर पढ़ाई के प्रति प्रेम उनके लिए ज्ञान के क्षत्र में काफी विस्तार करवा सकता है
Credit: Social Mediaरेसिलियेन्स
छोटे बच्चों को चैलेंजेस का सामना करने के लिए दृढ़ रहना सिखाने से रेसिलियेन्स, धैर्य और डेटर्मिनेशन को बढ़ावा मिलता है, जो सफलता की राह में आने वाली रुकावटों पर काबू पाने के लिए जरुरी क्वालिटी हैं.
Credit: Social Mediaक्रिएटिविटी
क्रिएटिविटी और इमेजिनेशन इनोवेटिव थिंकिंग को बढ़ावा देती है. केवल यहीं नहीं, इन चीजों को बढ़ावा देने से प्रोब्लम्स को सॉल्व करने की जो क्षमता होती है उसको भी बढ़ावा मिलता है. लगातार बदलती इस दुनिया में हमारे बच्चों के अंदर यह गुण होने बेहद ही जरुरी है.
Credit: Social Mediaहेल्दी हैबिट्स
रेगुलर एक्ससरसाइज, न्यूट्रिशियस फूड और पर्याप्त नींद जैसी आदतों को बढ़ावा देने से फिजिकल हेल्थ, मेन्टल वेलबींग और ओवरऑल लाइफ पावर को बढ़ावा मिलता है, जो सक्सेस के लिए एक सॉलिड फाउंडेशन प्रोवाइड करता है.
Credit: Social Mediaयोग
आजकल बच्चों को फोन से ज्यादा लगाव होता है, ऐसे में उन्हें जीरो स्क्रीन के लिए आप खुद भी उनके साथ योग कर सकती है. बच्चों को कुछ मिनट के लिए योग करना जरूर सिखाएं
Credit: Social Media