लड़कियों सावधान, आपको मां नहीं बनने देंगी ये आदतें!


2023/11/20 22:37:42 IST

स्मोकिंग

    तंबाकू में पाए जाने वाले कैडमियम और कोटिनिन जैसे तत्व डीएनए डैमेज करते हैं. इससे फर्टिलिटी घटती है. इससे महिलाओं में एग प्रोडक्शन भी घट जाता है.

Credit: ________________________

एल्कोहल

    एल्कोहल लेने की आदत से महिलाओं के शरीर में विटामिन बी, जिंक, आयरन, कैल्शियम आदि पोषक तत्वों की कमी हो जाती है. इस कारण इन महिलाओं को बेबी कंसीव करने में समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

Credit: ________________________

रिस्की सेक्सुअल बिहेवियर

    नशे की लत से अधिक पार्टनर्स के साथ असुरक्षित संबंध बनाने के मौके बढ़ते हैं. इससे क्लैमाइडिया और एड्स जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ता है. इसके साथ ही मां बनने की क्षमता भी कम हो जाती है.

Credit: ________________________

अधिक गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग

    असुरक्षित संबंध बनाने के बाद आजकल लड़कियां लगातार गर्भनिरोधक गोलियों का उपयोग करती हैं. प्रेग्नेंसी से बचने के लिए इंजेक्शन के जरिए या फिर आए दिन गोली लेने से प्रेग्नेंसी के चांस कम होने लगते हैं.

Credit: ________________________

अधिक मात्रा में कैफीन लेना

    जो महिलाएं अधिक मात्रा में चाय और कॉफी का सेवन करती हैं. वो अधिक मात्रा में कैफीन ले लेती हैं. ऐसा करने से मिसकैरेज और स्टिलबर्थ के चांस बढ़ते हैं.

Credit: ________________________

मोटापा

    अधिक बॉडी वेट से हार्मोनल इंबैलेंस हो जाता है. ज्यादा बॉडी वेट से मिसकैरेज का खतरा बढ़ता है और मां बनने का सपना भी टूट सकता है.

Credit: ________________________

अनहेल्दी फूड

    जंक फूड आदि के सेवन से स्पर्म और एग दोनों को नुकसान पहुंचता है. इस कारण ये फूड आपको मां बनने से रोक सकते हैं.

Credit: ________________________

एक्सरसाइज न करना

    खराब लाइफस्टाइल एवं एक्सरसाइज न करने से सेहत खराब होती है. इसके साथ ही मां बनने की क्षमता भी कम होती है.

Credit: ________________________

View More Web Stories