Sharvari के ये आउटफिट हैं समर परफेक्ट, रीक्रिएट कर लूटें महफील
India Daily Live
2024/06/17 11:35:20 IST
मुंज्या
शर्वरी वाघ अपनी लेटेस्ट फिल्म Munjya को लेकर खूब चर्चा में बनी हुई है.
Credit: Pinterestशर्वरी आउटफिट
शर्वरी अपने शानदार स्टाइलिंग के लिए भी पहचानी जाती हैं. ऐसे में हम आपको एक्ट्रेस के उन आउटफिट के बारे में बताएंगे जिसे आप आसानी से कैरी कर सकते हैं.
Credit: Pinterestसैटिन ड्रेस
शर्वरी इस पीच कलर की सैटिन ड्रेस में बेहद कमाल की लग रही हैं. ऐसे में पार्टी या नाईट इवेंट के लिए इस ड्रेस को कैरी कर सकती हैं.
Credit: Pinterestकॉटन फ्लोरल ड्रेस
गर्मियों के लिए एक्ट्रेस की यह ड्रेस बेस्ट है. आप इस को दिन के समय स्नीकर्स के साथ कैरी कर सकते हैं.
Credit: Pinterestकॉर्सेट टॉप
इन दिनों कॉर्सेट टॉप काफी ट्रेंड में हैं. शर्वरी की सफेद रंग की कॉर्सेट टॉप आपको आसानी से मार्केट में मिल जाएगी.
Credit: Pinterestकॉर्ड सेट
शर्वरी इस कॉर्ड सेट में बेहद प्यारी लग रही हैं. आप चाहें तो गर्मी के मौैसम में इस तरह की कॉर्ड सेट खरीद सकते हैं.
Credit: Pinterestलॉन्ग ड्रेस
गर्मी के मौसम में कॉटन कपड़ों से बनी ड्रेस खूब पहनी जाती है. ऐसे में आप एक्ट्रेस की इस ड्रेस को रिक्रिएट कर सकते हैं.
Credit: Pinterestक्रॉप टॉप
शर्वरी की इस ग्रीन फ्लोरल क्रॉप टॉप को रिक्रिट करके आप बेहद स्टाइलिश नजर आएगी.
Credit: Pinterestक्रॉप शर्ट
गर्मी के मौसम के लिए शर्वरी की सफेद रंग की क्रॉप शर्ट में आप कहर ढा सकती हैं. लुक को कंपलीट करने के लिए अपने बालों को खुला रखें.
Credit: Pinterest