दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें
Antriksh Singh
2023/11/21 16:19:12 IST
जहां आप कड़ाके की ठंड और स्नो फॉल के बीच यहां घूमने का अलग ही मजा ले सकते है.
अगर आप भारी बर्फबारी के साथ स्कीइंग का शौक भी रखते हैं तो आपके लिए गुलमर्ग एक बेहतरीन जगह हैं. यह कश्मीर स्थित टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
लेह दिसंबर में घुमने के लिए एक बेस्ट जगह है. सर्दी के मौसम यहां फ्लाइट की टिकट भी काफी सस्ती मिल जाएंगी, क्योंकि यहां इस महिने में भारी बर्फबारी होती है.
चंबा में भी स्नोफॉल इतना ज्यादा होता है कि सड़क बर्फ से भर जाती है. यहां आप स्नोफॉल का मजा ले सकते है.
स्कीइंग स्लोप या विंटर गेम्स का लुत्फ उठाने के लिए आप औली जा सकते हैं. यह हनीमून डेस्टिनेशन भी है.
सर्दी के मौसम में खजियार के घास के मैदान बर्फ की सफेद चादर से ढक जाते हैं इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है.
स्नोफॉल देखना है तो मैकलॉडगंज के लिए निकल जाएं. बर्फ से ढकी चोटियां, पैराग्लाइडिंग यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र है.