दिसंबर में घूमने के लिए बेस्ट हैं ये जगहें
जहां आप कड़ाके की ठंड और स्नो फॉल के बीच यहां घूमने का अलग ही मजा ले सकते है.
Credit: _____________________
अगर आप भारी बर्फबारी के साथ स्कीइंग का शौक भी रखते हैं तो आपके लिए गुलमर्ग एक बेहतरीन जगह हैं. यह कश्मीर स्थित टूरिस्ट डेस्टिनेशन है जो अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है.
Credit: _____________________
लेह दिसंबर में घुमने के लिए एक बेस्ट जगह है. सर्दी के मौसम यहां फ्लाइट की टिकट भी काफी सस्ती मिल जाएंगी, क्योंकि यहां इस महिने में भारी बर्फबारी होती है.
Credit: _____________________
चंबा में भी स्नोफॉल इतना ज्यादा होता है कि सड़क बर्फ से भर जाती है. यहां आप स्नोफॉल का मजा ले सकते है.
Credit: _____________________
स्कीइंग स्लोप या विंटर गेम्स का लुत्फ उठाने के लिए आप औली जा सकते हैं. यह हनीमून डेस्टिनेशन भी है.
Credit: _____________________
सर्दी के मौसम में खजियार के घास के मैदान बर्फ की सफेद चादर से ढक जाते हैं इसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहा जाता है.
Credit: _____________________
स्नोफॉल देखना है तो मैकलॉडगंज के लिए निकल जाएं. बर्फ से ढकी चोटियां, पैराग्लाइडिंग यहां मुख्य आकर्षण का केंद्र है.
Credit: _____________________
View More Web Stories