सर्दियों में बनाएं ये 5 लजीज पराठे, उंगलियां चाटते रह जाएंगे घरवाले!


India Daily Live
2024/11/22 10:48:07 IST

पराठे

    उत्तर भारत में हर किसी के दिल पराठे के लिए खास जगह है. चाहे वो सादा हो या फिर किसी चीज से भरा हुआ.

Credit: Pinterest

सर्दी का मौसम

    पराठे में स्वाद और क्रिएटिविटी की कोई कमी नहीं होती. खासतौर पर सर्दियों में गर्म, क्रिस्पी और मसालेदार पराठों का स्वाद लेना बेहद लाजवाब होता है.

Credit: Pinterest

स्पेशल पराठें

    तो चलिए, जानिए उन पांच खास सर्दी स्पेशल पराठों के बारे में जिसे खाकर आपको मजा आ जाएगा.

Credit: Pinterest

पालक पराठा

    पालक पराठा सर्दी में खाने के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है. यह विटामिन A, C, K, आयरन और पोटेशियम से भरपूर होता है. इसे मक्खन और दही के साथ सर्व करें और एक सेहतमंद नाश्ता तैयार करें.

Credit: Pinterest

गोभी पराठा

    गोभी पराठा, यानी फूलगोभी से भरा हुआ पराठा, खासतौर पर पंजाब में बहुत पसंद किया जाता है. इसमें आलू, प्याज, धनिया और मसाले मिलाए जाते हैं. इसे टमाटर सॉस, हरी चटनी और मक्खन के साथ खाएं, तो स्वाद का मजा ही अलग होगा.

Credit: Pinterest

मूली के पराठे

    मूलियों से भरा पराठा चटपटे स्वाद से भर होता है. सर्दियों में यह पराठा खास रूप से बनाया जाता है. इसे हरा धनिया, लाल मिर्च डालकर और मक्खन के साथ सर्व करें, तो स्वाद दोगुना हो जाता है.

Credit: Pinterest

मेथी पराठा

    मेथी के पराठे न केवल स्वादिष्ट होते हैं, बल्कि सेहत के लिए भी फायदेमंद होते हैं. इनमें आयरन, कैल्शियम और पोटेशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं, जो शरीर के लिए जरूरी हैं.

Credit: Pinterest

आलू पराठा  

    आलू पराठा हर घर में खास होता है. यह आलू, मसाले और गेहूं के आटे से बना एक स्वादिष्ट पराठा है. इसे टमाटर सॉस, अचार या दही के साथ खाएं, तो एक बिल्कुल नया स्वाद मिलेगा.

Credit: Pinterest
More Stories