देश के इन जगहों में मिलती हैं सबसे शानदार Silk Sarees


India Daily Live
2024/09/28 14:56:48 IST

साड़ी

    भारतीय महिलाएं साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं. यह परंपरा और संस्कृति से जुड़ाव रखता है.

Credit: Pinterest

महिला

    ज्यादातर महिलाओं को साड़ी पहनना काफी पसंद है. साड़ी भी अलग-अलग तरह की होती है जैसे कि कांजीवरम, कॉटन, बनारसी और सिल्क साड़ी आदि.

Credit: Pinterest

सिल्क साड़ी

    यह सभी साड़ी पार्टी, शादी या गेट टू गेदर में पहनने पर परफेक्ट लुक देता है. आज हम आपको बताएंगे भारत में मौजूद कुछ मार्केट के बारे में जो सिल्क साड़ी के लिए फेमस है.

Credit: Pinterest

कर्नाटक 

    कर्नाटक के मार्केट सिल्क साड़ी के बहुत फेमस है. ज्यादातर साउथ में इस तरह की साड़ियां पहनी जाती है.

Credit: Pinterest

तमिलनाडु

    कांचीपुरम सिल्क साड़ी खरीदनी है तो तमिलनाडु के मार्केट जाएं.  यहां ये साड़ी होथों से तैयार की जाती है  

Credit: Pinterest

आंध्र प्रदेश

    आंध्र प्रदेश भी सिल्क साड़ी के लिए फेमस है. यहां आपको शानदार डिजाइन और क्वालिटी की साड़ी आसानी से मिल जाएगी.

Credit: Pinterest

पश्चिम बंगाल

    अगर आप सिल्क साड़ी की शॉपिंग करनी हैं तो पश्चिम बंगाल जा सकते हैं. यहां आपको बेहद खूबसूरत साड़ी मिल जाएंगी.

Credit: Pinterest

बनारस

    बनारस साड़ियों के लिए बहुत फेमस है. यहां से आप बनारसी सिल्क साड़ी खरीद सकते हैं.

Credit: Pinterest

भागलपुर

    बिहार में मौजूद भागलपुर में भी सिल्क साड़ी के लिए जाना जाता है. बाकी शहरों के लिए तुलना में यहां का फैब्रिक काफी अलग होता है.

Credit: Pinterest
More Stories