देश के इन जगहों में मिलती हैं सबसे शानदार Silk Sarees
India Daily Live
2024/09/28 14:56:48 IST
साड़ी
भारतीय महिलाएं साड़ी में बेहद खूबसूरत लगती हैं. यह परंपरा और संस्कृति से जुड़ाव रखता है.
Credit: Pinterestमहिला
ज्यादातर महिलाओं को साड़ी पहनना काफी पसंद है. साड़ी भी अलग-अलग तरह की होती है जैसे कि कांजीवरम, कॉटन, बनारसी और सिल्क साड़ी आदि.
Credit: Pinterestसिल्क साड़ी
यह सभी साड़ी पार्टी, शादी या गेट टू गेदर में पहनने पर परफेक्ट लुक देता है. आज हम आपको बताएंगे भारत में मौजूद कुछ मार्केट के बारे में जो सिल्क साड़ी के लिए फेमस है.
Credit: Pinterestकर्नाटक
कर्नाटक के मार्केट सिल्क साड़ी के बहुत फेमस है. ज्यादातर साउथ में इस तरह की साड़ियां पहनी जाती है.
Credit: Pinterestतमिलनाडु
कांचीपुरम सिल्क साड़ी खरीदनी है तो तमिलनाडु के मार्केट जाएं. यहां ये साड़ी होथों से तैयार की जाती है
Credit: Pinterestआंध्र प्रदेश
आंध्र प्रदेश भी सिल्क साड़ी के लिए फेमस है. यहां आपको शानदार डिजाइन और क्वालिटी की साड़ी आसानी से मिल जाएगी.
Credit: Pinterestपश्चिम बंगाल
अगर आप सिल्क साड़ी की शॉपिंग करनी हैं तो पश्चिम बंगाल जा सकते हैं. यहां आपको बेहद खूबसूरत साड़ी मिल जाएंगी.
Credit: Pinterestबनारस
बनारस साड़ियों के लिए बहुत फेमस है. यहां से आप बनारसी सिल्क साड़ी खरीद सकते हैं.
Credit: Pinterestभागलपुर
बिहार में मौजूद भागलपुर में भी सिल्क साड़ी के लिए जाना जाता है. बाकी शहरों के लिए तुलना में यहां का फैब्रिक काफी अलग होता है.
Credit: Pinterest