देशभर में फेमस हैं गणपति बप्पा के ये मंदिर, तुरंत बनाएं दर्शन का प्लान
India Daily Live
2024/08/31 11:53:37 IST
मंडई गणपती
पुणे में स्थित मंडई गणपती प्रसिद्ध मंदिरों में एक है. यहां दर्शन के लिए बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ उमड़ती है.
Credit: Pinterestगणपतिपुले मंदिर
महाराष्ट्र के रत्नागिरी में स्थित गणपतिपुले मंदिर भगवान गणेश का फेमस मंदिर है. रत्नागिरी में जिस जगह यह मंदिर उस जगह का नाम गणपतिपुले है. यह मंदिर समुद्री तट किनारे है.
Credit: Pinterestमोती डूंगरी गणेश मंदिर
जयपुर में मोती डूंगरी गणेश मंदिर एक छोटी पहाड़ी के ऊपर स्थित प्रमुख मंदिर है. इस मंदिर से शहर का खूबसूरत नजारा भी दिखता है.
Credit: Pinterestकनिपकम विनायक मंदिर
कनिपकम विनायक मंदिर आंध्र प्रदेश के चित्तूर जिले में स्थित है. यह मंदिर चित्तूर से लगभग 11 किमी और तिरुपति से 68 किमी दूर है.
Credit: Pinterestमनाकुला विनायगर मंदिर
मनाकुला विनायगर मंदिर से जुड़ी कई कहानी है. कहा जाता है कि फ्रांसीसी शासन के दौरान कई बार इस मंदिर पर हमले की कोशिश हुई है. यह मंदिर पुडुचेरी में स्थित है.
Credit: Pinterestससिवेकालु गणेश मंदिर
ससिवेकालु गणेश मंदिर कर्नाटक के हम्पी में मौजूद है. यह मंदिर भगवान गणेश जी की मूर्ति की बनावट के लिए प्रसिद्ध है.
Credit: Pinterestगणेश टोक मंदिर
गणेश टोक मंदिर नॉर्थ ईस्ट के गंगटोक शहर में मौजूद है. इस मंदिर को नॉर्थ ईस्ट में सिद्धिविनायक मंदिर की तरह माना जाता है.
Credit: Pinterestदगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर
दगडूशेठ हलवाई गणपति मंदिर पुणे के बुधवार पेठ में मौजूद है. इस मंदिर की स्थापना 1893 में मिठाई विक्रेता दगडूशेठ हलवाई ने की थी.
Credit: Pinterestरणथंभौर गणेश मंदिर
रणथंभौर गणेश मंदिर नाम से पता चला रहा है कि यह राजस्थान में मौजूद है. कहा जाता है कि यह मंदिर 10वीं सदी में रणथंभौर के राजा हमीर ने बनवाया था.
Credit: Pinterestसिद्धिविनायक मंदिर
मुंबई शहर में स्थित सिद्धिविनायक मंदिर के बारे में हर कोई जानता है. इस मंदिर के दर्शन करने के लिए बड़े-बड़े सेलेब्स भी आते हैं.
Credit: Pinterest