ये दुर्लभ पौधा जो कि 5 बड़ी बीमारियों के लिए है फायदेमंद
Priya Singh
2023/11/13 16:42:01 IST
नाइज जैस्मिन
अंग्रेजी में इसे नाइज जैस्मिन बोला जाता है जो कि कई औषधीय गुणों से भी भरपूर है.
जोड़ों का दर्द
हरसिंगार से जोड़ों का दर्द और साइटिका से मुक्ति मिलती है. मान्यता है कि भगवान श्रीकृष्ण इस पौधे को धरती पर लाए.
एंटीऑक्सीडेंट्स
हरसिंगार एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है.
रात की रानी
हरसिंगार जो कि रात की रानी के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यह सिर्फ रात को ही उगता है.
एंटी-बैक्टीरियल गुण
हरसिंगार एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-इंफ्लामेटरी और एंटी-बैक्टीरियल गुणों से भरपूर है.
जोड़ों के दर्द में रहात
जोड़ों के दर्द में हरसिंगार की छाल, फूल और पत्तियां काफी फायदेमंद है. इसको पानी में उबाल कर इसको ठंडा होने दें और फिर अपने घुटनों में लगाए.
क्रोनिक बुखार
क्रोनिक बुखार में आप इसके छाल काफी फायदेमंद होता है. इसको पानी के साथ पीएं क्योंकि इससे पुराने से पुराने बुखार को खत्म कर देगा.
डायबिटीज
यह डायबिटीज के मरीज के लिए काफी फायदेमंद होता है.