तपती गर्मी में शरीर को कैसे रखें ठंडा? यहां देखें टिप्स


Princy Sharma
2025/05/20 15:17:20 IST

शरीर का तापमान

    गर्मी में शरीर का तापमान ठंडा रखना बहुत जरूरी है. क्या आप सोच रहे हैं कि यह कैसे किया जा सकता है? तो चिंता न करें, यहां हैं 6 आसान तरीके जिनसे आप गर्मी में अपने शरीर का तापमान ठंडा रख सकते हैं.

Credit: Pinterest

हाइड्रेटेड रहें

    गर्मी में शरीर का तापमान ठंडा रखने के लिए सबसे पहले पानी पीना जरूरी है. दिन भर पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं ताकि शरीर में पानी की कमी न हो और आप डिहाइड्रेटेड न हों.

Credit: Pinterest

धूप में बाहर जाने से बचें

    गर्मी के सबसे अधिक तेज तापमान के समय यानी दोपहर के समय बाहर जाने से बचें. इस समय सूर्य की रोशनी सबसे ज्यादा होती है, जिससे शरीर ज्यादा गर्म हो सकता है.

Credit: Pinterest

शावर लें

    कम से कम दो बार ठंडे पानी से शावर लें या स्नान करें. ठंडा स्नान करने से आप ताजगी महसूस करेंगे और शरीर का तापमान भी ठंडा रहेगा.

Credit: Pinterest

सही कपड़े पहनें

    गर्मियों में हल्के रंग और सांस लेने वाले कपड़े पहनें. गहरे रंग के कपड़े ज्यादा गर्मी सोखते हैं, जबकि हल्के रंग के कपड़े आपको ठंडा रखते हैं.

Credit: Pinterest

पंखे या एसी का इस्तेमाल करें

    गर्मी में पंखे और एसी से कमरे का तापमान ठंडा रखा जा सकता है. पंखे का इस्तेमाल करके आप अपने शरीर को ठंडा रख सकते हैं और अगर एसी है तो उसका उपयोग करें.

Credit: Pinterest

भरपूर खाना खाएं

    भारी खाने की बजाय छोटे-छोटे भोजन ज्यादा बार खाएं. पानी से भरपूर फलों जैसे तरबूज और खीरा खाएं, जो शरीर को ठंडा और ताजगी से भरा रखते हैं.

Credit: Pinterest
More Stories