सावधान! एक कप कॉफी ले सकती है आपकी जान
कॉफी के नुकसान
यूं तो कॉफी के कई फायदे हैं लेकिन नुकसान भी अनगिनकत हैं. कॉफी के शौकीन लोगों के लिए यह खबर खास है.
ले सकती है जान
नींद भगाने से लेकर मूड सही करने तक, के लिए इस्तेमाल की जाने वाली कॉफी की एक घूंट आपकी जान ले सकता है.
कॉफी जहर बराबर!
आइये आपको बताते हैं कि किन लोगों के लिए कॉफी जहर की तरह है और उन्हें इसे बिल्कुल ही नहीं पीना चाहिए.
IBS के मरीज
इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (IBS) से पीड़ित लोगों को कॉफी से जरा दूर ही रहना चाहिए.
दस्त की समस्या
इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम वाले लोग अगर कॉफी पीते हैं तो उन्हें दस्त की समस्या हो सकती है.
ग्लूकोमा के मरीज
ग्लूकोमा के मरीज को कॉफी नहीं पीना चाहिए. ऐसा करने से उनके आंखों पर दबाव बनता है.
ओवर एक्टिव ब्लैडर
ओवर एक्टिव ब्लैडर यानी वो लोग जिन्हें बार-बार पेशाब आता हो, उन्हें कॉफी नहीं पीना चाहिए.
एरिथमिया रोगी
एरिथमिया यानी जिनके दिल की धड़कन अनियमित रहती है, उन्हें कॉफी से दूरी बना लेना चाहिए.
नींद न आती हो
वो लोग जिन्हें नींद कम आती हो या न आती हो, उन्हें कॉफी पीना बंद कर देना चाहिए. इसके अलावा जिन्हें मिर्गी के दौरे पड़ते हैं उन्हें कॉफी नहीं पीना चाहिए.
View More Web Stories