सर्दियों में सेहत के लिए वरदान है संतरा, जानें इसे खाने का परफेक्ट टाइम
Princy Sharma
2024/11/25 14:31:44 IST
संतरा
सर्दी के मौसम में संतरा फल खूब बिकते हैं. इसे खाने के जबरदस्त फायदे भी होते हैं.
Credit: Pinterestइम्यूनिटी सिस्टम
संतरा में भरपूर विटामिन-सी होता है, जो सर्दियों में शरीर को बीमारी से बचाता है. यह आपके इम्यूनिटी सिस्टम को मजबूत करता है और वायरल बीमारियों से दूर रखता है.
Credit: Pinterestग्लोइंग स्किन
संतरे के एंटीऑक्सीडेंट्स और विटामिन-सी से आपकी त्वचा पर नेचुरल निखार आता है. इसके साथ बढ़ते उम्र के लक्षण भी कम होते हैं.
Credit: Pinterestवेट लॉस
संतरे में कम कैलोरी होती है, जिससे यह वजन घटाने में मदद करता है. लंबे समय तक पेट भरा रहता है और आप कम खाते हैं
Credit: Pinterestदिल को बनाए स्वस्थ
संतरा में पोटेशियम और फ्लेवोनोइड्स होते हैं, जो दिल के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी हैं और हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल रखता है.
Credit: Pinterestडाइजेशन
फाइबर से भरपूर संतरा पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करता है और कब्ज से राहत दिलाता है. ऐसे में संतरा का सेवन आपके लिए हेल्दी साबित हो सकता है.
Credit: Pinterestहाइड्रेशन
संतरा शरीर को हाइड्रेटेड रखता है क्योंकि इसमें पानी की अच्छी मात्रा होती है और यह शरीर में पानी की कमी नहीं होने देता.
Credit: Pinterestखाने का सही समय
संतरा खाने के लिए दोपहर का समय सबसे अच्छा होता है. सुबह, शाम या रात में इसे खाने से बचें और रोजाना 2-3 संतरे खाएं.
Credit: Pinterestडिस्क्लेमर
यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. theindiadaily.com इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.
Credit: Pinterest