भुना, अंकुरित या फिर उबला जानें कौन सा चना होता है अधिक फायदेमंद


2023/11/20 17:48:09 IST

इनको खाने चाहिए भुने हुए चने

    अगर आपको सर्दी-जुकाम या कफ की समस्या है तो आपको भुने हुए चने खाने चाहिए.

Credit: ________________________

डायबिटीज और थायराइड से मिलेगी मुक्ति

    डायबिटीज और थायराइड के रोगियों को भुने हुए चने खाने चाहिए.

Credit: ________________________

ओवरवेट वाले खाएं ये चने

    अगर आप ओवरवेट हैं तो आपको भुने हुए चने खाने चाहिए. वहीं, पतले लोगों को इन चनों से परहेज करना चाहिए.

Credit: ________________________

इनकी खाना चाहिए अंकुरित चने

    जिन लोगों को अपनी मसल्स स्ट्रांग बनानी है, उनको अंकुरित चनों का सेवन करना चाहिए. इसमें काफी अधिक मात्रा में प्रोटीन होता है.

Credit: ________________________

ये लोग खाएं उबले चने

    जिन लोगों की इम्यूनिटी कमजोर है, उन्हें उबले चनों का सेवन करना चाहिए. इसको खाने से इम्यूनिटी बूस्ट होती है.

Credit: ________________________

इनको नहीं खाना चाहिए चना

    अगर आप पतले-दुबले हैं तो आपको काल चने का सेवन करने से बचना चाहिए.

Credit: ________________________

ड्राई स्किन वालों को

    जिनकी स्किन ड्राई या फिर रूखी है, उनको भी चने का सेवन करने से बचना चाहिए.

Credit: ________________________

कब्ज वाले न खाएं ये चने

    जिन लोगों को कब्ज की समस्या अधिक रहती है, उन लोगों को भी काले चने नहीं खाने चाहिए.

Credit: ________________________

View More Web Stories