तुरंत लगेगी जॉब या क्लियर होगा Exam, बस इस बसंत पंचमी करें ये काम
India Daily Live
2024/02/06 20:28:48 IST
बसंत पंचमी
बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है.
Credit: google14 तारीख
इस बार की बात करें तो 14 तारीख को बसंत पंचमी है.
Credit: googleमां सरस्वती की पूजा
बसंत पंचमी को मां सरस्वती की पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद लिया जाता है.
Credit: googleस्टूडेंट्स को पूजा करनी चाहिए
कहते हैं इस दिन खासतौर पर स्टूडेंट्स को पूजा करनी चाहिए क्योंकि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं.
Credit: google पूजा-अर्चना
अगर आप मां सरस्वती की पूजा-अर्चना पूरे विधि पूर्वक करते हैं तो मां जरूर खुश होंगी.
Credit: googleपीला या फिर सफेद चीजों प्रिय
मां सरस्वती की पूजा के लिए उन पर पीला या फिर सफेद चीजों का इस्तेमाल करें क्योंकि ये दोनों कलर उनको प्रिय हैं.
Credit: googleमां सरस्वती की स्तुति
मां को पीले रंग का फल, वस्त्र, फूल आदि चढ़ाएं. इसके अलावा मां सरस्वती की स्तुति का पाठ करें
Credit: google