तुरंत लगेगी जॉब या क्लियर होगा Exam, बस इस बसंत पंचमी करें ये काम


India Daily Live
2024/02/06 20:28:48 IST

बसंत पंचमी

    बसंत पंचमी का त्योहार हर वर्ष माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को होता है.

Credit: google

14 तारीख

    इस बार की बात करें तो 14 तारीख को बसंत पंचमी है.

Credit: google

मां सरस्वती की पूजा

    बसंत पंचमी को मां सरस्वती की पूजा की जाती है और उनका आशीर्वाद लिया जाता है.

Credit: google

स्टूडेंट्स को पूजा करनी चाहिए

    कहते हैं इस दिन खासतौर पर स्टूडेंट्स को पूजा करनी चाहिए क्योंकि मां सरस्वती विद्या की देवी हैं.

Credit: google

पूजा-अर्चना

    अगर आप मां सरस्वती की पूजा-अर्चना पूरे विधि पूर्वक करते हैं तो मां जरूर खुश होंगी.

Credit: google

पीला या फिर सफेद चीजों प्रिय

    मां सरस्वती की पूजा के लिए उन पर पीला या फिर सफेद चीजों का इस्तेमाल करें क्योंकि ये दोनों कलर उनको प्रिय हैं.

Credit: google

मां सरस्वती की स्तुति

    मां को पीले रंग का फल, वस्त्र, फूल आदि चढ़ाएं. इसके अलावा मां सरस्वती की स्तुति का पाठ करें

Credit: google
More Stories