आंखों के नीचे डार्क सर्कल कम करेंगी ये सब्जी, कैसे करें इस्तेमाल


Garima Singh
2025/03/20 23:40:07 IST

डार्क सर्कल

    आंखों के नीचे अक्सर काले रंग की स्किन दिखाई पड़ने लगती है, जिसे डार्क सर्कल कहते हैं.

Credit: canva

क्यों होता है डार्क सर्कल

    डार्क सर्कल होने की कई वजह हो सकती हैं. लेकिन कम नींद और स्ट्रेस इसकी सबसे बड़ी वजह है.

Credit: canva

कैसे मिलेगा छुटकारा

    आंखों के नीचे काले घेरे को हटाने में आलू का रस मददगार है. हालांकि, इसको सही तरीके से इस्तेमाल करने पर ही लाभ होगा.

Credit: canva

आलू का रस

    सबसे पहले एक आलू लें। इसको अच्छी तरह से घिस लें. घिसे हुए आलू को कपड़े की पोटली में रखकर रस निकाल लें.

Credit: canva

आंखों पर लगाएं

    इस आलू के रस को रुई की मदद से अपनी आंखों पर लगाएं. इससे कुछ दिनों में काले घेरे हल्के होने लगेंगे.

Credit: canva

नींबू का रस भी असरदार

    आलू के रस में नींबू की कुछ बूँदें मिलाकर आंखों पर लगाने से भी डार्क सर्कल कम होने लगेंगे.

Credit: canva

आलू के रस के फायदे

    आलू के रस में ब्लीचिंग गुण होते हैं, जो कि स्किन और आंखों को निखारने में मदद करते हैं.

Credit: canva
More Stories