क्या आपको भी चॉक-मिट्टी खाने का मन करता है? जानें, क्या है इसका कारण
अजीबोगरीब चीजें
बचपन में ज्यादातर लोगों ने चॉक, मिट्टी, बर्फ और पेपर जैसी अजीबोगरीब चीजें खाते हैं.
खाने की आदत
वहीं, कई व्यस्क भी ऐसे हैं जिन्हें आज भी ये अतरंगी चीजें खाने की आदत है.
क्या आप जानते हैं?
हालांकि, बेहद कम लोग जानते हैं कि यह आदत एक तरह का डिसऑर्डर है.
डिसऑर्डर का नाम
चॉक, मिट्टी, साबुन, बाल, बर्फ और पेपर खाने की लालसा पैदा करने वाले इस डिसऑर्डर को पिका कहते हैं.
क्या है पिका?
पिका एक तरह का ईटिंग डिसऑर्डर है, जिसमें इंसान को अतरंगी चीजें खाने की इच्छा होती है और नार्मल खाने पर उनका ध्यान नहीं जाता.
क्या है वजह?
पिका डिसऑर्डर, शरीर में आयरन की कम से भी होता है.
जिंक की कमी
वहीं, डॉक्टर्स के अनुसार, कई बार जिंक की कमी और एनीमिया की वजह से भी ये डिसऑर्डर होता है.
किसे होता है?
शोध के अनुसार, ज्यादातर शाकाहारी लोग, प्रेग्नेंट औरत और हैवी पीरियड्स वाली महिलाएं इस डिसऑर्डर का शिकार होती हैं.
प्रीमैच्योर बच्चे
हालांकि, प्रीमैच्योर बच्चे और वो लोग जिन्हें पर्याप्त मात्रा में ब्रेस्ट मिल्क नहीं मिलता, उन्हें भी ये डिसऑर्डर होता है.
View More Web Stories