किचन में रखी ये चीज 1 हफ्ते में गायब करती है डार्क सर्कल और झुर्रियां


Srishti Srivastava
2023/11/02 12:10:39 IST

कैमिकल प्रोडक्ट्स

    ऐसे में आप महंगे-महंगे कैमिकल प्रोडक्ट्स की तरफ तो भागते हैं, लेकिन इसके साइड इफेक्ट्स काफी होते हैं.

पुदीने का पत्ता

    आपको शायद ही इस बात की जानकारी हो कि किचन में पड़ा पिपरमिंट यानी पुदीने का पत्ता आपकी स्किन को चमका सकता है.

सैलिसिलिक एसिड

    पिपरमिंट में मौजूद सैलिसिलिक एसिड चेहरे को खूबसूरत और हेल्दी बनाता है. इससे दाग, धब्बे, मुंहासे, डार्क सर्कल और झुर्रियां ठीक होती हैं.

पेस्ट बनाएं

    मुंहासे से परेशान लोगों को पिपरमिंट में तुलसी को पत्तियां मिलाकर इसके पेस्ट को चेहरे पर लगाना चाहिए.

काले घेरे

    पुदीने के पेस्ट को आंखों के नीचे लगाने से काले घेरे यानी डार्क सर्कल भी जल्दी खत्म होते हैं.

ब्लड सर्कुलेशन

    पुदीने की पत्तियों को साबूत या पीसकर चेहरे पर मास्क की तरह लगाया जाए तो पोर्स की गंदगी निकल जाती है और ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है.

चेहरे पर कसाव

    पुदीने में मौजूद विटामिन सी और अन्य पोषक तत्व स्किन में कसाव लाते हैं, जिससे झुर्रियां दूर होती हैं.

ब्लीचिंग गुण

    पुदीने की पत्तियों में ब्लीचिंग के गुण भी होते हैं, जिसकी मदद से चेहरे पर निखार ला सकते हैं.

More Stories